80 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत 11 मरीजों की मौत, 244 नए केस

कोरोना से बचाव के लिए सख्ती दिनों दिन बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:59 PM (IST)
80 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत 11 मरीजों की मौत, 244 नए केस
80 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत 11 मरीजों की मौत, 244 नए केस

संवाद सूत्र, संगरूर

कोरोना से बचाव के लिए सख्ती दिनों दिन बढ़ रही है। शहर के तीन हिस्सों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इसके बावजूद कोरोना के नए मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।

ब्लाक संगरूर के चार कोरोना मरीजों समेत 11 मरीजों की शनिवार को मौत हो गई। वहीं 244 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। कुल मरीजों की गिनती दस हजार 484 तक पहुंच गई है। कोरोना के मरीजों व मृतकों की गिनती लगातार बढ़ रही है और औसतन रोजाना 250 के करीब नए मरीज सामने आ रहे हैं। आठ दिन के दौरान संगरूर जिले में 105 मरीजों की मौत व 1914 नए कोरोना मरीज आ चुके हैं। 168 मरीजों के तंदरुस्त होने के बाद 8176 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब 1869 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं व 405 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। उल्लेखनीय है कि संगरूर ब्लाक में शनिवार को 52, धूरी में 22, लोंगोवाल में 25, सुनाम में 29, मालेरकोटला में 17, भवानीगढ़ में 18, मूनक में 17, शरेपुर में 24, अमरगढ़ में चार, कोहरियां में 13, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 13, अहमदगढ़ में दस समेत कुल 244 नए केस पाए गए हैं। ------------------- 12 में से दस ब्लाकों में कोरोना एक्टिव केस अधिक

जिले के कुल 12 ब्लाकों में से दस ब्लाकों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। संगरूर ब्लाक में एक्टिव केस 409 तक पहुंच गए हैं, वहीं सुनाम ब्लाक 240 एक्टिव केसों से दूसरे स्थान पर है। मालेरकोटला में 175, धूरी में 177, लोंगोवाल में 180, मूनक में 120, शेरपुर में 154, कोहरियां में 98, भवानीगढ़ में 93, फतेहगढ पंजगराईया में 97, अमरगढ़ 83, अहमदगढ़ में 43 समेत जिले में कुल 1869 एक्टिव केस हो गए हैं। ------------------------ संगरूर व लोंगोवाल में मरने वालों की गिनती तेज

जिले के ब्लाक संगरूर व लोंगोवाल में मरने वाले मरीजों की गिनती काफी अधिक है। शनिवार को संगरूर में चार व लोंगोवाल के तीन मरीजों की मौत हुई है। संगरूर में मृतकों की गिनती 85 व लोंगोवाल में 49, मालेरकोटला में 50 तक पहुंच गई है, जबकि गत वर्ष तक संगरूर व मालेरकोटला में ही मृतकों की गिनती अधिक थी। शनिवार को अहमदगढ़ के 55 वर्षीय पुरुष की राजिदरा अस्पताल, मूनक के 55 वर्षीय पुरुष की मालेरकोटला अस्पताल, शेरपुर के 62 वर्षीय पुरुष की राजिदरा अस्पताल, संगरूर के 55 वर्षीय महिला की राजिदरा अस्पताल, मूनक की 55 वर्षीय महिला की राजिदरा अस्पताल, संगरूर ब्लाक की 55 वर्षीय महिला की जीएमसी लुधियाना, संगरूर की सुनामी गेट निवासी 80 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल संगरूर, लोंगोवाल की 54 वर्षीय पुरुष का सदभावना अस्पताल पटियाला, लोंगोवाल के 45 वर्षीय पुरुष की जीजीएमसी फरीदकोट, संगरूर के 69 वर्षीय पुरुष का लुधियाना, लोंगोवाल के 65 वर्षीय पुरुष की राजिदरा अस्पातल पटियाला में मौत हुई। जिले में मरने वालों की गिनती 439 तक पहुंच गई है।

chat bot
आपका साथी