डीसी ने जल्द छप्पड़ का निर्माण करने के दिए आदेश

संदौड़ में बारिश की वजह से जमींदोज हुए छप्पड़ का डीसी मालेरकोटला अमृत गिल ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:56 PM (IST)
डीसी ने जल्द छप्पड़ का निर्माण करने के दिए आदेश
डीसी ने जल्द छप्पड़ का निर्माण करने के दिए आदेश

संवाद सूत्र, संदौड़ (संगरूर)

संदौड़ में बारिश की वजह से जमींदोज हुए छप्पड़ का डीसी मालेरकोटला अमृत गिल ने निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारी व निर्माण कर रहे ठेकेदार सहित देखरेख करने वाले लोगों को फटकार लगाते हुए छप्पड़ का निर्माण करने के आदेश दिए।

डीसी ने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी व कर्मचारी किसी रूप में बख्शे नहीं जाएंगे। पंजाब सरकार द्वारा छप्पड़ों के नवीनीकरण योजना के तहत गांव में गंदा पानी निकासी हेतु वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के तहत पक्के कुएं निर्माण करवाए जा रहे हैं, ताकि पानी की समस्या का हल हो सके। एसडीओ दविदर सिंह, एसएचओ संदौड़ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह गिल्ल सहित अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी