डीसी ने मुस्लिम समुदाय को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित

मिशन फतेह के तहत कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रेरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 04:46 PM (IST)
डीसी ने मुस्लिम समुदाय को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित
डीसी ने मुस्लिम समुदाय को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : मिशन फतेह के तहत कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को डीसी रामवीर के नेतृत्व में कोविड वैक्सीन लगवाई जा रही है। इसके तहत डीसी ने मालेरकोटला शहर का दौरा कर मुहिम का जायजा लिया गया। उन्होंने सरहदी गेट मस्जिद में शहर के धार्मिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर लोगों को वैक्सीनेशन करवाने को प्रेरित किया। डीसी रामवीर ने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, जो 45 वर्ष से अधिक आयु वाले प्रत्येक नागरिक को लगाई जा रही है। इसके अलावा फ्रंट लाइन पर काम करने वाले समूह कर्मचारियों को भी डोज फ्री दी जा रही है। पहली डोज के बाद दूसरी डोज लगाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने के लिए पंजाब सरकार व सेहत विभाग द्वारा जारी की हिदायतों की पालना करना अनिवार्य है। जिले के सरकारी अस्पतालों, सीएचसी, पीएसची, हेल्थ एंड वेलनेस क्लीनिक आदि में कोविड वैक्सीन फ्री दी जा रही है। उन्होंने लोगों को सेहत विभाग व फ्रंट लाइन पर काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग देने की अपील की। इसके अलावा हिदायत दी कि घर से बाहर जाते समय मास्क, आपसी दूरी व सैनेटाइजर का इस्तेमाल किया जाए। इस मौके एसडीएम मालेरकोटला टी बैनिथ, मुफ्ती इरतिका उल हसन, मुफ्ती खलील साहिब, मुफ्ती नजीर, मौलाना हारून, कारी मुनवर आलम, एसएमओ डा. जसविदर सिंह व तहसीलदार बादलदीन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी