बेटियां कुदरत का अनमोल तोहफा : डीसी

बेटियां समाज का गर्व हैं। उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रत्येक अवसर मुहैया करवाना चाहिए। यह बातें डीसी संगरूर रामवीर ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में मनाए गए बेटी दिवस समागम के दौरान कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 04:13 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 04:13 PM (IST)
बेटियां कुदरत का अनमोल तोहफा : डीसी
बेटियां कुदरत का अनमोल तोहफा : डीसी

जागरण संवाददाता, संगरूर

बेटियां समाज का गर्व हैं। उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रत्येक अवसर मुहैया करवाना चाहिए। यह बातें डीसी संगरूर रामवीर ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में मनाए गए बेटी दिवस समागम के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि बेटी कुदरत का अनमोल तोहफा होती हैं। वह मां-बाप बेहद भाग्यशाली हैं जिनके घर बेटी का जन्म होता है। आज समाज बदल चुका है। लोगों की सोच बेटियों के प्रति बदली है, क्योंकि बेटियों ने अपनी मेहनत से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है। इससे साबित होता है कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं।

समागम के दौरान डीसी रामवीर द्वारा 12 नवजात बच्चियों को कंबल दिए गए। इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं स्कीम के तहत सेल्फ डिफैंस की सिखर्लाइ हासिल करने की इच्छुक 10 लड़कियों को ट्रैक सूट, ड्राइविग सीखने की इच्छुक पांच लड़कियों को ड्राइविग क्लास इनविटेशन, तीन नवजन्मी बेटियों की माताओं को शाल भेंट किए गए। इसके साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का 2021 नववर्ष का कैलेंडर रिलीज किया गया।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा समाज में कामयाब हुई लड़कियों के लिए एक विशेष आदर्श पुरस्कार शुरु किया गया है। इसके अलावा उनके लिए विशेष ड्राइविग सिखलाई एवं विशेष आत्मरक्षा सिखलाई का एलान भी किया गया है। ऐसे में आनलाइन पढ़ाई के लिए 12वीं कक्षा की लड़कियों को स्मार्टफोन मुहैया करवाए गए हैं। सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण, पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय इकाईयों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से निर्माण कर्मियों की लड़कियों के लिए शगुन स्कीम 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये करने सहित अन्य भलाई योजनाएं चलाई गई हैं।

इस मौके पर चेयरमैन जिला योजना बोर्ड रजिदर सिंह राजा बीरकलां, चेयरपर्सन जिला परिषद जसवीर कौर, चेयरपर्सन पंजाब एग्रो गीता शर्मा, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट नरेश गाबा, चेयरमैन मार्केट कमेटी संगरूर अनिल कुमार घीचा, पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन के उपचेयरमैन महेश कुमार मेशी, डायरेक्टर इनफोटेक सतीश कांसल, एडीसी अनमोल सिंह धालीवाल, एडीसी रजिदर सिंह बत्तरा व जिला प्रोग्राम अफसर गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी