दस्तार मुकाबले के विजेताओं को किया सम्मानित

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा शहीद अकाली फूला सिंह गांव देहलां में एकदिवसीय दस्तार सिखलाई व गुरबाणी शिक्षा कैंप आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 04:30 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 04:30 PM (IST)
दस्तार मुकाबले के विजेताओं को किया सम्मानित
दस्तार मुकाबले के विजेताओं को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर)

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा शहीद अकाली फूला सिंह गांव देहलां में एकदिवसीय दस्तार सिखलाई व गुरबाणी शिक्षा कैंप आयोजित किया गया। कैंप में 46 बच्चों ने हिस्सा लिया। कैंप में दस्तार कोच अमरजीत सिंह द्वारा बच्चों को दस्तार सिखलाई और धर्म प्रचारक लक्खा सिंह की ओर से गुरबाणी ज्ञान बांटा। गुरबाणी मुकाबले में हुसनदीप सिंह ने पहला, खुशप्रीत सिंह ने दूसरा व हैपी सिंह ने तीसरा, दस्तारबंदी में जसप्रीत सिंह ने पहला, जसनूर सिंह ने दूसरा व गुरवीर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता बच्चों को धर्म प्रचार कमेटी सदस्य रामपाल सिंह बैहणीवाल की ओर से मेडल, सर्टिफिकेट व लिटरेचर देकर सम्मानित किया। इस मौके पर लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, समूह पंचायत, जरनैल सिंह, तरसेम सिंह, सरपंच गोरा सिंह, सतनाम सिंह, रामपाल सिंह, रामफल सिंह व संगत उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी