अनुसूचित वर्ग ने समन की कापियां फूंकी

संगरूर बालद कलां के अनुसूचित वर्ग को भेजे गए समन की कापियां अनुसूचित वर्ग डीसी को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:40 PM (IST)
अनुसूचित वर्ग ने समन की कापियां फूंकी
अनुसूचित वर्ग ने समन की कापियां फूंकी

संवाद सहयोगी, संगरूर : बालद कलां के अनुसूचित वर्ग को भेजे गए समन की कापियां अनुसूचित वर्ग डीसी संगरूर के आवास पर फूंक कर नारेबाजी की। इस मौके पर जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के जोनल वित्त सचिव बिक्कर सिंह हथोआ व अवतार सिंह बालद कलां ने बताया कि गांव बालद कलां के अनुसूचित वर्ग के लोगों को कोर्ट की ओर से भेजे गए समन की कापी को फूंक कर विरोध दर्ज करवाया गया है। उन्होंने बताया कि गत दिनों आरएसएस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने वाले युवा नेताओं को एसएसपी ने आरएसएस के इशारे पर जेल में बंद कर रखा है। इस बारे में कमेटी प्रवक्ता पुलिस अफसरों से मिले तो पुराने केस जो रद किए हुए थे को दोबारा निकालकर सभी को समन जारी कर दिए। जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरएसएस संघर्ष को दबाने के लिए चाल चल रही है तथा टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी समस्या का हल न हुआ तो जल्द जत्थेबंटियों को शामिल कर संघर्ष तेज किया जाएगा। मांग की कि नौजवानों को जल्द रिहा किया जाए, दलितों को भेजे सम्मन वापस लिए जाएं। इस मौके चरन सिंह, सतिदर सिंह, सतनाम सिंह, ठाकुर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी