46 गांवों में सैकड़ों एकड़ फसल तबाह, घरों में पड़ी दरारें

घग्गर दरिया में बढ़ रहे जलस्तर का कहर लगातार जारी है। इससे जहां हलके के करीब 46 गांवों में सैकड़ों एकड़ फसल तबाह हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:50 PM (IST)
46 गांवों में सैकड़ों एकड़ फसल तबाह, घरों में पड़ी दरारें
46 गांवों में सैकड़ों एकड़ फसल तबाह, घरों में पड़ी दरारें

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

घग्गर दरिया में बढ़ रहे जलस्तर का कहर लगातार जारी है। इससे जहां हलके के करीब 46 गांवों में सैकड़ों एकड़ फसल तबाह हो गई। वहीं गांव लहल कलां व बलरां में दर्जनों घरों में पांच-पांच फीट पानी भरने से दरारे पड़ने से मकान ढह गए हैं।

दूसरी तरफ किसान लगातार घग्गर के किनारों को मजबूत करने में लगे हुए हैं। पीड़ित किसान सतगुर सिंह व मनिदर सिंह ने बताया कि बारिश की वजह से घरों व खेतों का आपसी संपर्क टूट चुका है। फसल बर्बाद हो चुकी है। हरा चारा नष्ट होने से पशु भूखे मरने लगे हैं। वह पलान करने को मजबूर हैं। गांव के सरपंच जसविदर सिंह, गुरु तेग बहादर लेहल कलां के सरपंच बलजीत सिंह व गांव बलरां के सरपंच मेला सिंह ने कहा कि गांव के पास से गुजरती ड्रेन की सफाई न होने से तीनों गांव को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वह कई बार इस संबंधी संबंधित विभाग को प्रस्ताव पास कर भेज चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। भारतीय किसान यूनियन उगराहां के ईकाई प्रधान प्रीतम सिंह ने कहा कि यदि सरकार ने फसल व घरों का मुआवजा न दिया तो संघर्ष किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी