सीपीआई (एम) के डेलीगेट इजलास में कौशिक को सचिव चुना

घुम्मन भवन में सीपीआई (एम) तहसील कमेटी सुनाम का 23वां डेलीगेट इजलास हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 03:55 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 03:55 PM (IST)
सीपीआई (एम) के डेलीगेट इजलास में कौशिक को सचिव चुना
सीपीआई (एम) के डेलीगेट इजलास में कौशिक को सचिव चुना

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : घुम्मन भवन में सीपीआई (एम) तहसील कमेटी सुनाम का 23वां डेलीगेट इजलास हुआ। इसमें सबसे पहले झंडे की रस्म पार्टी के सीनियर साथी कामरेड बलदेव सिंह दोलावाल ने अदा की। तीन सदस्यीय अध्यक्षता मंडल बनाकर इजलास की कार्रवाई प्रारंभ की। जिला सचिव भूप चंद चन्नो ने कहा कि देश में मोदी सरकार को हराना समय की जरूरत है, ताकि देश का किसान व मजदूर बच सके। इसके बाद तहसील सचिव जरनैल सिंह ने तीन साल में पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट पेश की। बहस के बाद कुछ कार्यो तथा सुझाव रिपोर्ट सर्वसम्मति से पास की गई। कामरेड चन्नों ने नई तहसील कमेटी 13 सदस्यों का पैनल पेश किया, जो डेलीगेट द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। नई चुनी गई कमेटी द्वारा कामरेड वरिदर कौशिक को तहसील सुनाम का सचिव चुना गया। 11 डेलीगेट जिला इजलास के लिए चुने गए। इस मौके पर कुल हिंद किसान सभा के महासचिव मेजर सिंह पुन्नावाल ने कहा कि किसान विरोधी कानूनों को रद करवाकर ही दिल्ली से वापस आएंगे।

इस मौके पर खेत मजदूर नेता राम सिंह सोहियां, सीटू नेता हंगी खां, एडवोकेट मित्त सिंह जनाल, निर्मल सिंह सुनाम, प्रगट सिंह, सुरजीत सिंह भोला, नारंग वैद, बलदेव सिंह, दलजीत सिंह गिल, लखविदर सिंह चहल, गुरमेल सिंह, अमरजीत सिंह जनाल, हरबंस सिंह नंबरदार, सुखविदर सिंह जनाल, बावा सिंह जनाल, रुल्दा सिंह, अजमेर सिंह, ओम प्रकाश, रामचंद्र आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी