सीपीआइ लिबरेशन ने हिसाब दो, जवाब दो के लगाए नारे

सीपीआइ लिबरेशन के आह्वान पर हिसाब दो जवाब दो के नारे तले शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी समक्ष चौंबीस घंटे धरने की शुरुआत कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 06:16 PM (IST)
सीपीआइ लिबरेशन ने हिसाब दो, जवाब दो के लगाए नारे
सीपीआइ लिबरेशन ने हिसाब दो, जवाब दो के लगाए नारे

जागरण टीम, संगरूर

सीपीआइ लिबरेशन के आह्वान पर हिसाब दो, जवाब दो के नारे तले शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी समक्ष 24 घंटे धरने की शुरुआत कर दी गई है। इसमें पंजाब सरकार द्वारा साढे़ चार वर्षों के दौरान विधानसभा में मजदूर किसान व एससी वर्ग पर हुए अत्याचार हेतु आवाज उठाने, किरत कानून में किए संशोधन, गरीबों को रिहायशी प्लाट, मजदूर-किसान कर्जे पर धारी चुप पर विधायकों व मंत्रियों को सवाल किए गए।

सीपीआइ एमएल लिबरेशन के राज्य कमेटी सदस्य गोबिद सिंह छाजली, मजदूर मुक्ति मोर्चा पंजाब के जिला प्रधान कुलविदर कौर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किरत कानून में किए संशोधन का कांग्रेसी, अकाली व आप के बड़े नेताओं को लोगों की बजाय कारपोरेट घरानों की अधिक चिता है। ऐसे में झूठ की राजनीति को खत्म करने के लिए सत्ताधारी नेताओं को घेकर उनसे सवाल व जवाब मांगना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि काले कानूनों के खिलाफ किसान व मजदूरों को जागरूक कर संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके जसविदर सिंह, लखवीर कौर, अनीता रानी, मनजीत कौर आदि उपस्थित थे।

दिड़बा में लिबरेशन द्वारा विपक्षीय नेता हरपाल सिंह चीमा के कार्यालय समक्ष रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। प्रेम सिहं, अमरजीत सिंह, पाली सिंह, तरसेम सिंह, सोनिया रानी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी