जिले में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा चार लाख से पार

डीसी कुमार सौरभ राज की अगुआई में जिले में चल रही कोविड टीकाकरण कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:00 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:00 PM (IST)
जिले में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा चार लाख से पार
जिले में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा चार लाख से पार

संवाद सूत्र, बरनाला : डीसी कुमार सौरभ राज की अगुआई में जिले में चल रही कोविड टीकाकरण मुहिम तहत जिले का कोविड टीकाकरण आंकड़ा चार लाख से पार कर गया है।

इस संबंधी जानकारी देते जिला टीकाकरण अफसर डा. राजिदर सिगला ने बताया कि देश में कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण का 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। जिले में कोविड टीकाकरण की आकड़ा चार लाख से पार कर गया है। जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों, समाज सेवी संस्थाओं व जिला निवासियों के सहयोग से कोरोना महामारी को काबू पाने में सफल हुए हैं। जिले में प्रोग्राम अफसरों, सीनियर मेडिकल अफसरों, डाक्टरों व सेहत कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण कैंपों व जागरूकता मुहिम लगातार सेवाएं निभाई जा रही हैं। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की कि सेहत विभाग द्वारा लगाए जा रहे कोविड टीकाकरण कैंपों का लाभ लिया जाए ताकि कोरोना के खतरे को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

तपस्थान पर लगाया वैक्सीनेशन कैंप लगाया

जागरण संवाददाता, संगरूर :

प्रबंधक कमेटी व सेवा दल नग्न बाबा श्री साहिब दास नाभा गेट संगरूर द्वारा बाबा जी की वार्षिक बरसी पर पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। बाबा बलजीत सिंह फक्कर ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। बरसी के दिन प्रबंधक कमेटी द्वारा सीनियर मेडिकल अफसर बलजीत सिंह के सहयोग से कोविड वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। जिसमें डा. सुरभी कटियाल, एएनएम हरिदर कौर, आशा वर्कर हेमा रानी व राज रानी द्वारा लोगों को कोवैक्सीन और कोविशील्ड की डोज लगाई। कमेटी के चेयरमैन राजबीर सिंह, सेवा दल के प्रधान हरीश अरोड़ा, गुरमेल सिंह, मैनेजर राजन शर्मा, गुरविदर सिंह शामिल हुए। जबकि विशेष तौर पर सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राज कुमार अरोड़ा और दुर्गा सेवा दल संगरूर के प्रधान सरूप सिगला पहुंचे।

इस मौके पर मलकीत सिंह, अंकुश सिगला, विशाल वर्मा, राजिदर कुमार, बलविदर सिंह, करनवीर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी