आज से लगेंगे 24 जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन कैंप

मिशन फतेह के तहत लोगों का अधिक से अधिक कोविड टीकाकरण करने के लिए 18 जून से सब डिवीजन संगरूर में 29 स्थानों पर सेहत विभाग की टीमों द्वारा कैंप लगाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:33 PM (IST)
आज से लगेंगे 24 जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन कैंप
आज से लगेंगे 24 जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन कैंप

जागरण संवाददाता, संगरूर

मिशन फतेह के तहत लोगों का अधिक से अधिक कोविड टीकाकरण करने के लिए 18 जून से सब डिवीजन संगरूर में 29 स्थानों पर सेहत विभाग की टीमों द्वारा कैंप लगाए जाएंगे। यह बात एसडीएम संगरूर यशपाल शर्मा ने विभिन्न संगठनों के प्रवक्ताओं से बैठक करते हुए सांझी की।

उन्होंने बताया कि संगरूर में लोगों को वैक्सीनेट करने हेतु एमसी कार्यालय, नजदीक पानी वाली टंकी, अग्रवाल धर्मशाला बड़ा चौंक, मंगला देवी मंदिर किला मार्केट, नगर सुधार ट्रस्ट कार्यालय सुनाम रोड सरकारी कन्या स्कूल नजदीक जिला कोर्ट, सरकारी मिडल स्कूल पुलिस लाइन, रामायण भवन सरोवर पटियाला गेट में कैंप लगाए जाएंगे। इसी प्रकार भाई मतीदास स्कूल लोंगोवाल के अलावा सब डिवीजन के गांव तुंगा, खुराणा, सरकारी स्कूल घाबदां बलवाड, गुरुद्वारा साहिब ईलवाल गगडपुर, मघान पेपर मिल खेडी, डेरा सत्संग ब्यास बडरूखां, चंगाल, दुग्गा रोड पार्क बहादरपुर, दुग्गां, मिनी पीएचसी उभावाल, चट्ठे सेखवां, लोहाखेडा, ढडरियां, सरकारी हाई स्कूल मंगवाल, कोआपरेटिव सोसायटी देह कलां, सारों, गुरुद्वारा साहिब अकोई साहिब, सरकारी स्कूल भिडरा, सरकारी सीनियर स्कूल घाबदां, बालियां व अंधेरी में भी टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाने की अपील की है। डीएसपी सतपाल शर्मा, वाइस चेयरमैन व्यापार मंडल अमरजीत सिंह टीटू, उप चेयरमैन महेश कुमार मेशी, चेयरमैन लीगल सैल गुरतेज सिंह ग्रेवाल, परमिदर शर्मा, बलवीर कौर सैणी, अरूप सिगला, संजय बांसल, रोकी बांसल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी