क‌र्फ्यू व लॉकडाउन के कारण केसों की सुनवाई थमी, लटके मामले

संगरूर कोरोना महामारी के चलते कोर्ट बंद होने से केस की सुनवाई प्रभावित।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:46 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:46 PM (IST)
क‌र्फ्यू व लॉकडाउन के कारण केसों की सुनवाई थमी, लटके मामले
क‌र्फ्यू व लॉकडाउन के कारण केसों की सुनवाई थमी, लटके मामले

जागरण संवाददाता, संगरूर : कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाए गए क‌र्फ्यू व लॉकडाउन के कारण जहां सभी सरकारी, निजी दफ्तरों का कामकाज थम गया है, वहीं अदालतें बंद होने के कारण अदालतों में विचाराधीन केस भी लटक गए हैं। दो माह से अदालतें बंद पड़ी है, केवल इमरजेंसी केस व जमानत से संबंधित मसलों पर विचार किया जा रहा है। जिला संगरूर अदालत की बात करें तो 14 अदालतों में रोजाना 400 से अधिक केसों की सुनवाई होती थी, लेकिन अब अदालत बंद पड़ी होने कारण केस ठप पड़ गए है। केसों की सुनवाई निपटने का इंतजार कर रहे लोगों को अब और इंतजार करना होगा। अदालत खुलने के बाद ही मसलों पर विचार हो पाएगा। वकील प्रमोद सक्सेना ने बताया कि इस वक्त केवल जमानत के केसों पर माननीय जजों द्वारा विचार किया जा रहा है। रोजाना 25 से अधिक मामले जमानत के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा नए केसों के चालान भी अदालत में पेश किए जा रहे हैं। हर केस संबंधी 90 दिन के भीतर चालान अदालत में पेश करना बेहद जरूरी होता है। तीन अदालतें निर्विघ्न जारी है, जहां पर चालान इत्यादि पेश किए जा रहे हैं व अदालतों संबंधी अन्य कामकाज हो रहा है। हजारों केसों की सुनवाई लटकी

अदालत में रोजाना 400 से अधिक केसों की सुनवाई हुआ करती थी, लेकिन अब यह काम ठप है। कोरोना महामारी के कारण अदालतों को भी बंद रखा गया है। अदालत बंद होने के कारण हजारों केस लंबित है। मामले की सुनवाई मुकम्मल होने की उम्मीद लगाए बैठे केस दो माह से आगे नहीं बढ़ पाए हैं। मंगवाल निवासी सतबीर सिंह ने कहा कि उनका जमीनी विवाद के लेकर केस का निपटारा होने वाला था। सभी पक्षों की बहस इत्यादि होने के बाद अदालत ने मामले पर फैसला सुनाना था, लेकिन क‌र्फ्यू कारण अदालत बंद होने के कारण फैसला नहीं हो पाया। अदालतें खुलने के बाद आगे बढ़ पाएंगे केस:-

वकील सुखचैन सिंह ने बताया कि अदालत में विचाराधीन मामलों पर अदालतें खुलने के बाद ही विचार हो पाएगा। कोरोना के कारण अदालतें कब खुलेंगी इसका अभी कुछ पता नहीं है। अदालत खुलने पर केसों की तारीखें आगे बढ़ाई जाएगी, क्योंकि दो माह की छुट्टियों के कारण अदालतों का काफी कामकाज लंबित हो गया है, जिसे एक दम नहीं निपटारा जा पाएगा, बल्कि धीरे-धीरे केसों का आगे की तारीख देकर सुनवाई की जाएगी। लोगों को सुनवाई के लिए कुछ माह और इंतजार करना होगा।

chat bot
आपका साथी