कौंसिल मुलाजिमों ने की हड़ताल, साफ-सफाई ठप

शहर में सफाई कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन काम छोड़ हड़ताल शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:44 PM (IST)
कौंसिल मुलाजिमों ने की हड़ताल, साफ-सफाई ठप
कौंसिल मुलाजिमों ने की हड़ताल, साफ-सफाई ठप

जागरण टीम, लहरागागा/भवानीगढ़ (संगरूर) : शहर में सफाई कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन काम छोड़ हड़ताल शुरू की गई है। इसके तहत नगर कौंसिल के गेट समक्ष सफाई सेवकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रिटायर्ड सैनेटरी इंस्पेक्टर हरीराम, प्रधान सुखविदर सिंह, एटक के प्रधान महिदर सिंह ने बताया कि अकाली व कांग्रेस सरकार ने उन्हें लगातार झूठे वादे कर धोखा दिया है। उन्हें अब तक पक्का नहीं किया गया। हालांकि सरकार कह रही है कि उसने अब तक 16 लाख नौजवानों को नौकरी दी है। जो सफाई सेवक नौकरी लगे हैं उन्हें पक्का न कर पक्षपात किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें रेगुलर करने सहित पुरानी पैंशन स्कीम बहाल नहीं की जाती हड़ताल जारी रहेगी।

भवानीगढ़ में सफाई मजदूर यूनियन नगर कौंसिल भवानीगढ़ द्वारा हड़ताल के पहले दिन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके यूनियन के ब्लॉक प्रधान गुरमीत कौर, बीरबल सिंह, जगमेल सिंह, जसबीर सिंह, गुरदीप सिंह, मनजीत कौर, कृष्णा देवी, सीमा रानी आदि सर्फाइ सेवक उपस्थित थे।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::

धूरी में भी किसानों का धरना जारी

उधर, धूरी में कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लाक धूरी द्वारा धूरी-संगरूर सड़क पर लड्डा टोल प्लाजा के समक्ष लगाया पक्का मोर्चा 225वें दिन से लगातार जारी है। जिला नेता हरपाल सिंह पेधनीकलां ने कहा कि मौसम खराब होने के बावजूजद किसान लगातार धरने में डटे हुए हैं। परन्तु केंद्र सरकार अपने अड़ियल रैवेय से पीछे नहीं हट रही है। बल्कि कोरोना महामारी का डर दिखाकर किसान आंदोलन खत्म करने की चाल चली जा रही है। सरकार के हथकंडों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर हरबंस सिंह, प्यारा सिंह, जरनैल सिंह, हमीर सिंह, गुरजंट सिंह, कुलविदर सिंह, सतविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी