कौंसिल मुलाजिमों व सफाई सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

नगर कौंसिल संगरूर के समूह सफाई कर्मचारियों व कार्यालय कर्मचारियों ने म्यूनिसिपल मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब के आह्वान पर कर्मियों की मांगें हल करवाने के लिए वीरवार से अनिश्चितकालीन कलमछोड़ हड़ताल शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:05 PM (IST)
कौंसिल मुलाजिमों व सफाई सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
कौंसिल मुलाजिमों व सफाई सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

जागरण संवाददाता, संगरूर

नगर कौंसिल संगरूर के समूह सफाई कर्मचारियों व कार्यालय कर्मचारियों ने म्यूनिसिपल मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब के आह्वान पर कर्मियों की मांगें हल करवाने के लिए वीरवार से अनिश्चितकालीन कलमछोड़ हड़ताल शुरू कर दी है। कलमछोड़ हड़ताल के कारण शहर की साफ-सफाई से लेकर नगर कौंसिल से संबंधित सभी कामकाज ठप हो गए हैं।

सफाई मजदूर यूनियन के जिला प्रधान भारत बेदी ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में ठेका प्रणाली समाप्त कर सफाई सेवक, सीवरमैन, माली, बेलदार, इलेक्ट्रिशन, पंप आपरेटर, कंप्यूटर आपरेटर, क्लर्क, ड्राइवर व फायर ब्रिगेड कांट्रैक्ट मुलाजिम रेगुलर करने, शहरों की बीट मुताबिक सफाई सेवकों की भर्ती करने, वैट की राशि दोगुनी करने, म्यूनिसिपल कर्मियों का वेतन सरकारी खजाने से देने, बराबर काम बराबर वेतन देने, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट का सरकारीकरण करने, पेंशन प्रोसेस पूरा कर पेंशन लगाने, जनवरी 2004 की नई पेंशन स्कीम रद करने, पुरानी पेंशन स्कीम सभी लाभ देने, सरकारी क्लर्क की पंद्रह वर्ष की सर्विस पूरी होने पर लाजमी इंस्पेक्टर व पंप आपरेटर की सर्विस पूरी होने पर जेई बनाने, सफाई कर्मचारी के लिए स्पेशल भत्ता एक हजार रुपये महीना करने, सफाई मेटों को तेल भत्ता देने, पीएफ ब्याज सहित जमा करवाने, योग्यता रखने वाले सफाई कर्मचारी, दर्जा चार, सीवरमैन माली आदि को पांच वर्ष के तजुर्बे के बाद तरक्की देने, नगर निगमों/कौंसिलों/पंचायतों के कर्मचारियों को पानी व सीवरेज के बिल से छूट देने, पेंशन कम्यूट का लाभ सहित कैशलैस सेहत स्कीम लागू करने, वेतन कमिशन की रिपोर्ट जारी करने, महंगाई भत्ता देने, तरस के आधार पर बगैर शर्त नौकरी देने, मुलाजिमों को किरत टैक्स 200 प्रति महीना से छूट देने, किरत कानून में संशोधन रद करने की मांग की।

इस मौके पर अजय कुमार नवनियुक्त प्रधान सफाई मजदूर यूनियन, बाल कृष्ण चौहान चेयरमैन म्यूनिसिपल पैंशन यूनियन, रमेश बागड़ी प्रधान म्यूसिपल इंप्लाइज यूनियन, रजेश महासचिव, अजय कुमार महासचिव, उषा देवी चेयरमैन, संजीव साहनी कैशियर, अजीत कुमार सीनियर उप प्रधान, सुरेश बादड़ कार्यालय सचिव, रजेश बागड़ी ज्वाइंट सचिव, रमेश बादड़ कैशियर, रजेश बुंबक सलाहकार, सोनू कंट्रोली चेयरमैन, रमेश झंझटड़ सीनियर सदस्य, सुरेश बेदी उप प्रधान, विकी बादड़ प्रेस सचिव, विजय अटवाल सीनियर सदस्य, करन बेदी सीनियर सदस्य, मलकीत बुंबक सीनियर सदस्य, रमेश परोचा, तरसेम, रकेश कुमार, संजय धालीवाल, सुभाष बागड़ी, रजिदर कुमार सभी सीनियर सदस्य, सुरिदर सिंह, सोमनाथ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी