जिले में अब कोरोना पाजिटिव दर चार फीसदी से हुई कम: डीसी

जागरण संवाददाता संगरूर मिशन फतेह के तहत जिला प्रशासन संगरूर के फेसबुक पेज पर लाइव हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:04 PM (IST)
जिले में अब कोरोना पाजिटिव दर चार फीसदी से हुई कम: डीसी
जिले में अब कोरोना पाजिटिव दर चार फीसदी से हुई कम: डीसी

जागरण संवाददाता, संगरूर :

मिशन फतेह के तहत जिला प्रशासन संगरूर के फेसबुक पेज पर साप्ताहिक प्रोग्राम के दौरान लाइव होकर डीसी रामवीर ने बताया कि जिले में कोविड की पाजिटिव दर इस समय चार फीसद से कम है। यह जिला निवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। इस पर उन्होंने जिला निवासियों का सेहत टीम को सैंपलिग के दौरान सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में महामारी को किसी नजरिए से भी भूलना नहीं चाहिए, क्योंकि महामारी अभी टली है खत्म नहीं हुई है। इसलिए सेहत विभाग व जिला प्रशासन द्वारा जारी की मास्क पहनने, हाथ साफ करने, आपसी दूरी को यकीनी बनाकर रखें। इस समय नौंवी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल चुके हैं। परिजनों द्वारा बच्चों को स्कूल भेजने की सहमति प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि अब तक कोविड की जांच हेतु 106014 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 102169 की रिपोर्ट नेगेटिव व 3845 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पाजिटिव व्यक्तियों में से 3581 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 162 की मौत हो चुकी है। इस समय जिले में 101 मरीज एक्टिव हैं।

chat bot
आपका साथी