कोरोना के मरीज हाई, वैक्सीन सेंटर हुए ड्राई

जिले में कोरोना के केस जहां लगातार बढ़ रहे हैं वहीं वैक्सीन की किल्लत के कारण वैक्सीनेशन मुहिम डगमगा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:01 PM (IST)
कोरोना के मरीज हाई, वैक्सीन सेंटर हुए ड्राई
कोरोना के मरीज हाई, वैक्सीन सेंटर हुए ड्राई

अश्वनी शर्मा, संगरूर

जिले में कोरोना के केस जहां लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं वैक्सीन की किल्लत के कारण वैक्सीनेशन मुहिम डगमगा रही है। मंगलवार को वैक्सीन खत्म होने के कारण लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। रोजाना जहां 1500 से अधिक लोगों वैक्सीन लगवा रहे थे, वहीं मंगलवार को मात्र 690 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई, जिसके बाद लोगों को घर वापस भेट दिया गया तथा अगले दिनों में वैक्सीन लगाने के लिए कह दिया गया। साथ ही जिले में मंगलवार को 208 नए कोरोना मरीज पाए गए व 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौैत हो गई। जिले में कोरोना के मरीजों की गिनती लगातार बढ़ रही है। जिले में अब तक 132525 लोगों को कोरोना वैकसीन लग चुकी है। वैक्सीन न लगने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहली डोज लगने के बाद अब लोग दूसरी डोज लगवाने को भटक रहे हैं।

------------------------

208 नए केस, 1843 एक्टिव केस

मंगलवार को ब्लाक संगरूर में 19, मालेरकोटला में 15, धूरी में 19, सुनाम, शेरपुर में 23-23, कोहरियां में 31, भवानीगढ़ में 9, लोंगोवाल में 17, अमरगढ़ में आठ, मूनक में 25, फतेहगढ पंजगराईयां में 19 नए केस पाए गए। संगरूर ब्लाक में 303, मालेरकोटला में 99, धूरी में 145, सुनाम में 207, कोहरियां में 220, भवानीगढ़ में 126, लोंगोवाल में 199, अमरगढ़ में 73, मूनक में 149, शेरपुर में 167, फतेहगढ़ में 116, अहमदगढ़ में 39 समेत कुल 1843 एक्टिव केस बाकी हैं।

---------------------

भवानीगढ़ के चार मरीजों समेत 11 की मौत ब्लाक भवानीगढ़ के 50 वर्षीय पुरुष, 60 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय युवक, 51 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा सुनाम से 59 वर्षीय पुरुष, लोंगोवाल के 83 वर्षीय पुरुष, अहमदगढ़ की 42 वर्षीय महिला, अमरगढ़ की 53 वर्षीय महिला, कोहरियां की 82 वर्षीय महिला, धूरी के 77 वर्षीय पुरुष, संगरूर के 74 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई, जिसके बाद संगरूर ब्लाक में मृतक 103, लोंगोवाल में 74. मूनक व मालेरकोटला में 60-60 समेत कुल मृतकों की गिनती 582 हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी