वैक्सीनेशन बढ़ाने के बाद खत्म हुए कोरोना केस

सिविल सर्जन डा. सतिदरपाल सिंह ने बताया कि जिला मालेरकोटला में कोविड वैक्सीनेशन के चलते केस लगातार कम हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 05:41 PM (IST)
वैक्सीनेशन बढ़ाने के बाद खत्म हुए कोरोना केस
वैक्सीनेशन बढ़ाने के बाद खत्म हुए कोरोना केस

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला

सिविल सर्जन डा. सतिदरपाल सिंह ने बताया कि जिला मालेरकोटला में कोविड वैक्सीनेशन के चलते केस लगातार कम हो रहे हैं। बुधवार को भेजे गए 974 आरटीपीसीआर सैंपल के परिणाम नेगेटिव आए हैं।

जिला सेहत अफसर डा. महेश कुमार ने कहा कि वीरवार को जिले के विभिन्न 41 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाकर चार हजार लोगों का टीकाकरण किया गया है। इनमें 80 प्रतिशत लाभार्थी दूसरी खुराक वाले हैं। कार्यकारी मास मीडिया अधिकारी सोनदीप सिंह ने बताया कि जिले के स्कूलों में वीरवार को 270 आरटीपीसीआर के सैंपल लिए हैं। इनमें 101 सैंपल शिक्षकों व 169 छात्रों के थे, जबकि जिले के विभिन्न सेहत संस्थाओं में कुल 683 सैंपल इकट्ठा किए गए है। इनमें 545 आरटीपीसीआर व 138 सैंपल आरएटी हैं।

chat bot
आपका साथी