संगरूर में कोरोना केस दस हजार के पार, 18 सौ एक्टिव केस

संगरूर में शुक्रवार को 296 नए कोरोना केसों के साथ कुल मरीजों की गिनती दस हजार को पार कर गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:44 PM (IST)
संगरूर में कोरोना केस दस हजार के पार, 18 सौ एक्टिव केस
संगरूर में कोरोना केस दस हजार के पार, 18 सौ एक्टिव केस

संवाद सूत्र, संगरूर :

संगरूर में शुक्रवार को 296 नए कोरोना केसों के साथ कुल मरीजों की संख्या दस हजार का आंकड़ा पार करके 10232 पर पहुंच गई। जबकि 15 मरीजों की मौत हो गई है, जिसके बाद मृतकों की गिनती 428 पर जा पहुंची है।

शुक्रवार को तंदरुस्त हुए 145 व्यक्तियों सहित जिले में अब तक 8008 लोगों ने कोरोना को हरा चुके हैं, लेकिन अभी भी जिले में 1796 एक्टिव केस हैं और 520 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अप्रैल व मई में जिले में तेजी से कोरोना के मरीज सामने आए हैं।

उल्लेखनीय है कि जिले के 12 ब्लाकों में से संगरूर ब्लाक में 93 नए केसों सहित जिले में 296 नए आएं है, जो पूरे कोरोना काल दौरान सबसे अधिक है। धूरी में 28, लोंगोवाल में 31, सुनाम में 28, मालेरकोटला में 30, भवानीगढ़ में 15, मूनक में 16, शेरपुर में 16, अमरगढ़ में चार, कोहरियां में 16, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 15, अहमदगढ़ में चार नए कोरोना केस पाए गए। इसके बाद संगरूर में 414, मालेरकोटला में 167, धूरी में 179, सुनाम में 231, कोहरियां में 94, भवानीगढ़ में 83, लोंगोवाल में 168, अमरगढ़ में 83, मूनक में 110, शेरपुर में 138, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 88, अहमदगढ़ में 41 सहित जिले में कुल 1796 एक्टिव केस हो गए हैं। 32 वर्षीय पुरुष समेत 15 मरीजों की मौत

ब्लाक संगरूर के चार मरीजों सहित जिले में 15 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें से आठ मरीजों की मौत राजिदरा अस्पताल पटियाला में हुई है। धूरी ब्लाक के 32 वर्षीय पुरुष की राजिदरा अस्पताल में मौत हुई। मरीज को पांच मई को सिविल अस्पताल संगरूर से रेफर किया गया था। मरीज को तीन दिन से सांस लेने में तकलीफ थी। संगरूर ब्लाक के 41 वर्षीय पुरुष की पीजीआई चंडीगढ़, भवानीढ़ ब्लाक की 50 वर्षीय महिला की राजिदरा अस्पताल, शेरपुर ब्लाक की 60 वर्षीय महिला की राजिदरा अस्पताल, भवानीगढ़ की 60 वर्षीय महिला की राजिदरा अस्पताल, मालेरकोटला की 67 वर्षीय महिला की राजिदरा अस्पताल, मालेरकोटला के 69 वर्षीय पुरुष की लुधियाना के निजी अस्पताल, लोंगोवाल के 73 वर्षीय पुरुष का राजिदरा अस्पताल, 48 वर्षीय पुरुष की सब डिवीजन अस्पताल रतिया, संगरूर के 69 वर्षीय पुरुष की मोहाली, लोंगोवाल के 46 वर्षीय पुरुष की निजी अस्पताल पटियाला, शेरपुर की 50 वर्षीय महिला की राजिदरा, संगरूर के 69 वर्षीय पुरुष की नीलम अस्पताल राजपुरा, संगरूर के 50 वर्षीय पुरुष की राजिदरा अस्पताल, 45 वर्षीय मूनक निवासी की एम्स रिशिकेश में मौत हुई। जिले में कुल मृतकों की गिनती 428 हो गई है। गत वर्ष नौ अप्रैल को आया था पहला केस, 393 दिन में दस हजार

जिला संगरूर में नौ अप्रैल 2020 को गगड़पुर गांव में पहला कोरोना संक्रमित केस पाया गया था। 07 मई 2021 को जिले में कुल मरीजों की गिनती दस हजार से पार हो गई। बेशक जनवरी व फरवरी तक कोरोना के एक्टिव केसों की गिनती 20 से नीचे पहुंच गई थी, लेकिन मार्च व अप्रैल के बाद मई माह में औसतन रोजाना 200 केस सामने आ रहे हैं। मई के सात दिन में 1596 नए केस सामने आए हैं। माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

संगरूर : शहर की प्रेम बस्ती गली नंबर चार के बाद अब गुरु नानक कालोनी में कल्ली राम वाली गली, पुनिया कालोनी की गली नंबर दस व 11 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां पर कोरोना के मरीजों की गिनती लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते इन गलियों को सील कर दिया गया है। जहां सैपलिग करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी