कोरोना के नौ नए मरीज, अब तक 3441 लोग स्वस्थ

संवाद सूत्र संगरूर संगरूर में रविवार को नौ नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए जबकि आठ व्यक्ति ठीक हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 05:09 AM (IST)
कोरोना के नौ नए मरीज, अब तक 3441 लोग स्वस्थ
कोरोना के नौ नए मरीज, अब तक 3441 लोग स्वस्थ

संवाद सूत्र, संगरूर : संगरूर में रविवार को नौ नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि आठ व्यक्ति कोरोना मुक्त हुए। जिले में कुल मरीजों की गिनती 3736 तक पहुंच गई है, जबकि 139 ही एक्टिव केस बाकी हैं। अब तक जिले में 156 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। महामारी के चलते जिले में रविवार को 8 पॉजिटिव मरीज कोविड-19 को हराकर होम आइसोलेशन में सेहतमंद हुए। जबकि जिले में अब तक 3441 कोविड-19 के मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। डीसी रामवीर ने बताया कि सेहतमंद हुए मरीजों को अन्य आसपड़ोस सहित अन्य लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई है। उन्होंने लोगों को सेहत विभाग द्वारा दी गई हिदायतों की पालना करने की भी अपील की। ब्लॉक फतेहगढ़ पंजगरांइया में रविवार को 100 व्यक्तियों को कोविड-19 के सैंपल लिए गए जिनमें से 30 रैपिड एंटीजन टेस्ट भी लिए गए। एसएमओ डॉ. गीता रानी ने कहा कि लोग बिना डर के सैंपल देने के लिए आगे आएं। जिससे की कोविड-19 को जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके। उन्होंने अन्य गांवों से सैंपल लेने के लिए आई सेहत विभाग की टीमों को सहयोग देने की अपील की। उन्होंने बताया कि रविवार को पंजगराइंया, कुठाला, कप्प कलां से कोविड के 100 नमूने लिए गए जिसमें से 30 रैपिड एंटीजन टेस्ट लिए गए जिनके नतीजे निगेटिव आए हैं। लोग सेहत विभाग की हिदायतों जैसे कि मास्क का प्रयोग करना, बार बार हाथों को साबुन से धोते रहने व लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित कर लें। गुरमीत सिंह व सोनदीप सिंह ने बताया कि सैंपलिग सेहत विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से हुए हैं। कोरोना की सैंपलिग के मौके घबराने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों ने जांच नहीं करवाई है वह भी बिना किसाी संकोच कोरोना की जांच करवा लें।

इस मौके डॉ. ऋतु सेठी, रणदीप कौर, कर्मजीत सिंह, संदीप कौर, निर्भय सिंह, गुरमीत सिंह, गुलजार खान, राजेश रिखी, मोहम्मद रफान, रविदर कौर, रिशव गोयल व गुरविदर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी