कांट्रैक्ट वर्करों ने बंद की 48 घंटे के लिए जल सप्लाई

ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के आह्वान पर जल सप्लाई एंड सैनिटेशन कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब की जिला मालेरकोटला ब्रांच कमेटी मालेरकोटला व धूरी द्वारा विभाग के उप मंडल कार्यालय नंबर दो समक्ष रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:28 AM (IST)
कांट्रैक्ट वर्करों ने बंद की 48 घंटे के लिए जल सप्लाई
कांट्रैक्ट वर्करों ने बंद की 48 घंटे के लिए जल सप्लाई

जागरण टीम, संगरूर/मालेरकोटला : ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के आह्वान पर जल सप्लाई एंड सैनिटेशन कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब की जिला मालेरकोटला ब्रांच कमेटी मालेरकोटला व धूरी द्वारा विभाग के उप मंडल कार्यालय नंबर दो समक्ष रोष प्रदर्शन किया गया। इसमें जल सप्लाई कर्मियों द्वारा दो दिनों की सामूहिक छुट्टी लेकर 48 घंटे विभागीय काम का मुकम्मल बायकाट कर हिस्सा लिया। पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते मांगों को पूरा करने की मांग की।

धरने के दौरान राज्य नेता मनप्रीत सिंह, जिला नेता सुखजिदर सिंह व जगसीर सिंह ने कहा कि जल सप्लाई विभाग में इनलिस्टमेंट, कंपनियों, सोसायटियों, आउटसोर्सिंग के तहत ग्रामीण जल घरों व कार्यालयों में विभिन्न रेगुलर पोस्टों पर सेवाएं दे रहे ठेका आधारित वर्करों का संबंधित विभाग में मर्ज कर रेगुलर करने हेतु शांतमय संघर्ष चल रहा है। परन्तु सरकार उनकी मांगों को अनेदखा कर रही है। ग्रामीण जल सप्लाई स्कीमों का प्रबंधक पर्पज कंपनी को देकर निजीकरण की कोशिश की जा रही है। इससे पीने वाले पानी की कीमत दोगुनी हो जाएगी, ठेका वर्कर बेरोजगार हो जाएंगे। ऐसे में राज्य के समूह जल कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल की है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें रेगुलर नहीं किया जाता संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने एलान किया कि दस अगस्त को वर्कर अपने परिवारों व बच्चों सहित मुख्य कार्यालय मोहाली में राज्य स्तरीय धरना देंगे। उन्होंने कुटेशन सिस्टम बंद करने, ठेका कर्मी की छांटी न करने, वर्करों को कम से कम अठारह हजार रुपये वेतन देने, ग्रामीण जलघरों का प्रबंध स्पेशल पर्पज कंपनी को देने का फैसला रद हो, जल घरों का पंचायतीकरण व निजीकरण बंद करने की मांग की। इस मौके जगराज सिंह, अवतार सिंह, अक्षय भंडारी, सतविदर सिंह, हरपाल सिंह, मनजीत सिंह, मोहम्मद अशरफ आदि वर्कर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी