जहरीली शराब कांड के लिए कांग्रेस जिम्मेदा

जेएनएन दिड़बा संगरूर अपने कार्याल्य में लोगों की मुश्किले सुनते हुए विरोधी पक्ष ने की बैठक।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:16 PM (IST)
जहरीली शराब कांड के लिए कांग्रेस जिम्मेदा
जहरीली शराब कांड के लिए कांग्रेस जिम्मेदा

जेएनएन, दिड़बा, संगरूर : अपने कार्याल्य में लोगों की मुश्किले सुनते हुए विरोधी पक्ष के नेता व आम आदमी पार्टी के विधायक हरपाल सिंह चीमां ने कहा कि कैप्टन सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। चार सप्ताह में नशा खत्म करने की शपथ लेने वाली सरकार के राज्य में पंजाब नशे की दलदल बन चुका है। गत दिनों जहरीली शराब पीने से हुई मौतें सरकार का पंजाब विरोधी चेहरा पेश कर रही हैं। चीमा ने कहा कि जहरीली शराब कांड में आरोपियों को सरकार बचा रही है। एक तरफ लोग महामारी के डर ने सताए हुए है। दूसरी तरफ पंजाब में फैल रही जहर नौजवानों को महामारी से पहले मौत के मुंह में भेज रही है। लेकिन कांग्रेस सरकार चुपचाप सबकुछ देखकर भी अंजान बन रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य में नशे के खात्मे हेतु लगातार संघर्ष जारी रखेगी। इस मौके गुरजिदर सिंह, प्रीत सरपंच, नाजम अली, वीरपाल गुजरां, रणजीत खेतला, गगन कमालपुर, परैटी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी