पीसीएस परीक्षा पास करने वाली गुरविदर को दी बधाई

धूरी की रहने वाली गुरविदर कौर ने पंजाब सिविल सर्विसेज की परीक्षा में चौथा रैंक हासिल कर अपने क्षेत्र व माता पिता का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:14 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:14 PM (IST)
पीसीएस परीक्षा पास करने वाली गुरविदर को दी बधाई
पीसीएस परीक्षा पास करने वाली गुरविदर को दी बधाई

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)

धूरी की रहने वाली गुरविदर कौर ने पंजाब सिविल सर्विसेज की परीक्षा में चौथा रैंक हासिल कर अपने क्षेत्र व माता पिता का नाम रोशन किया है। अपनी खुशी को सांझा करते हुए गुरविदर कौर ने कहा कि उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में उसके माता-पिता व भाई का बड़ा हाथ है।

बेटी का मुंह मीठा करवाते हुए कस्बा शेरपुर में तैनात कानूनगो गुरविदर के पिता भूपिदर सिंह व माता परमजीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थी। उसने बी टैक करने पश्चात इनफोसेस कंपनी में नौकरी की। बाद में वहां से इस्तीफा देकर सिचाई विभाग में पटवारी की नौकरी कर ली। आज भी वह सेखा डिवीजन में पटवारी के तौर पर काम करती है। इसी दौरान उसने पीसीएस की तैयारी भी शुरू की। गुरविदर कौर को अकाली नेता हरी सिंह प्रीत, पूर्व विधायक धनवंत सिंह, आप नेता एसएस चट्ठा, जत्थेदार भूपिदर सिंह भलवान, र्राइसील ग्रुप के एमडी डा. एआर शर्मा, व्यापारी नेता विकास जैन व जतिदर सिंह सोनी ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी