कोविड के मद्देनजर लगाए नाकों पर अध्यापकों की ड्यूटी लगाने की निदा

डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट संगरूर के प्रधान बलवीर चंद लोंगोवाल व सचिव हरभगवान गुरने ने अंतरराज्यीय कोविड नाकों पर अध्यापकों की ड्यूटी लगाने की सख्त शब्दों में निदा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:48 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:48 PM (IST)
कोविड के मद्देनजर लगाए नाकों पर अध्यापकों की ड्यूटी लगाने की निदा
कोविड के मद्देनजर लगाए नाकों पर अध्यापकों की ड्यूटी लगाने की निदा

संवाद सूत्र, संगरूर

डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट संगरूर के प्रधान बलवीर चंद लोंगोवाल व सचिव हरभगवान गुरने ने अंतरराज्यीय कोविड नाकों पर अध्यापकों की ड्यूटी लगाने की सख्त शब्दों में निदा की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा देने वाले अध्यापक को नाकाबंदी के काम पर लगाना गलत है। ऐसे में जहां उसके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचती है, वहीं बारिश व धूप में भी परेशान होना पड़ता है। नाकों पर सेहत टीम की गैरमौजूदगी भी उनकी सेहत के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश मुताबिक किसी भी बाहरी राज्य से आने वाले मरीज को पंजाब में दाखिल होने से रोका नहीं जा सकता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि अध्यापकों को कोविड नाकों से तुरंत हटाया जाए। गुरप्रीत पिशौर, गुरमीत सेखूवास, सरबजीत सिंह, दाता सिंह, सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी