पे-कमीशन की रिपोर्ट 31 अगस्त तक बढ़ाने की निदा

पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन जिला संगरूर के प्रधान राकेश शर्मा व महासचिव राजवीर बडरूखां ने पंजाब सरकार के जारी नोटिफिकेशन में पे कमिशन की रिपोर्ट 31 अगस्त तक बढ़ाने की निदा की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 05:47 PM (IST)
पे-कमीशन की रिपोर्ट 31 अगस्त तक बढ़ाने की निदा
पे-कमीशन की रिपोर्ट 31 अगस्त तक बढ़ाने की निदा

जागरण संवाददाता, संगरूर : पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन जिला संगरूर के प्रधान राकेश शर्मा व महासचिव राजवीर बडरूखां ने पंजाब सरकार के जारी नोटिफिकेशन में पे कमिशन की रिपोर्ट 31 अगस्त तक बढ़ाने की निदा की है। उन्होंने कहा कि दो जून को कैबिनेट की बैठक में मुलाजिमों द्वारा पे कमिशन की रिपोर्ट लागू होने की आस रखी हुई थी। लेकिन मुलाजिमों व पेंशनरों के मुद्दों को स्थगित कर दिया गया। इसमें डीए की किस्तें, पुरानी पेंशन स्कीम बहाली, छठे पे कमिशन की रिपोर्ट व सर्विस के पहले तीन प्राथमिक वेतन देने के जारी आदेश रद करवाने आदि मुख्य मांगों पर सरकार लगातार आनाकानी कर रही है। पीएसएमसीयू के राज्य प्रधान वासवीर भुल्लर व महासचिव मनदीप सिंह ने कहा कि समय सीमा बढ़ाने के रोष में समूह जिला प्रधानों व विभागों के प्रधानों तथा नेताओं से छह जून रविवार को आनलाइन बैठक कर आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मौके पर जिला प्रधान राकेश शर्मा, चेयरमैन बलविदर सिंह अतरी, सरप्रस्त बलविदर कौर, प्रेस सचिव अनुज शर्मा, सीनियर उप प्रधान अमरीक सिंह पूनिया, वरिष्ठ उपप्रधान मालविदर हरीगढ़ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी