आक्सीजन का पूरा प्रबंध, नहीं कोई कमी: एसडीएम

एसडीएम मालेरकोटला टी बैनिथ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सब डिवीजन मालेरकोटला में किसी मरीज को आक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 04:42 PM (IST)
आक्सीजन का पूरा प्रबंध, नहीं कोई कमी: एसडीएम
आक्सीजन का पूरा प्रबंध, नहीं कोई कमी: एसडीएम

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : एसडीएम मालेरकोटला टी बैनिथ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सब डिवीजन मालेरकोटला में किसी मरीज को आक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी। सिविल अस्पताल मालेरकोटला सहित शहर के बाकी प्राइवेट अस्पतालों में आक्सीजन का पूरा प्रबंध है। इनकी रोजाना मानिट्रिंग की जाती है। यदि किसी पाजिटिव मरीज को आक्सीजन की जरूरत हो तो वह सिविल अस्पताल में दाखिल हो सकता है। जिन मरीजों को कोरोना नहीं है, लेकिन वह लंबे समय से किसी बीमारी का घर पर इलाज करवा रहे हैं, उन्हें आक्सीजन की जरूरत पड़ने पर केस की सिफारिश एसएमओ मालेरकोटला करेंगे। इसके बाद उक्त मरीज को यूपीएचसी लाल बाजार में दाखिल होकर आक्सीजन दी जाएगी। फिलहाल घर में आक्सीजन की सप्लाई करना बंद किया गया है। आक्सीजन की सप्लाई लेने हेतु हेल्पलाइन नंबर 7888447166 व दीपक कौड़ा के नंबर 9216256309 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी