पराली जलाने के खिलाफ करवाई प्रतियोगिता में जसमिंदर प्रथम

सुनाम नजदीकी गांव छाजली के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 03:56 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:23 PM (IST)
पराली जलाने के खिलाफ करवाई प्रतियोगिता में जसमिंदर प्रथम
पराली जलाने के खिलाफ करवाई प्रतियोगिता में जसमिंदर प्रथम

संवाद सूत्र, सुनाम शहीद ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : गांव छाजली के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के प्रि. डॉ. इकबाल सिंह की नेतृत्व में कैप्टन हरजीत सिंह यादगारी ट्रस्ट संगरूर ने पराली जलाना घातक क्यों विषय पर लेख मुकाबले करवाए गए। मुकाबलों का नेतृत्व मास्टर परमजीत सिंह, मास्टर विक्रमजीत सिंह कंप्यूटर फैकेल्टी सदस्य ने किया गया। मुकाबले में जसमिदर कौर ने पहला स्थान, जसप्रीत कौर बावा ने दूसरा स्थान, किरणदीप कौर ने तीसरा स्थान, जश्नप्रीत कौर ने चौथा स्थान व काजल कौर ने पांचवा स्थान हासिल किया है। विजेता छात्रों को पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रि. डॉ. इकबाल सिंह ने कहा कि ट्रस्ट के चेयरमैन जगमेल सिंह सिद्धू के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा करते कहा कि इन मुकाबलों का मुख्य मकसद है कि विद्यार्थी समाज में यह संदेश दें कि पराली न जलाकर हम अपनी आने वालों पीढि़यों को साफ सुथरा व सुरक्षित वातावरण देने के समर्थ हो सकेंगे। इस मौके हरदीप कौर, जसवीर कौर, लेक्चरर इंद्रा व दूसरे स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी