सफाई सेवकों को पक्का करने का फैसले लेगी पांच सदस्यीय कमेटी : गेजा राम

दिड़बा (संगरूर) दिड़बा की नगर पंचायत दफ्तर में सफाई सेवक कमिशन पंजाब ने मीटिंग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 10:13 PM (IST)
सफाई सेवकों को पक्का करने का फैसले लेगी पांच सदस्यीय कमेटी : गेजा राम
सफाई सेवकों को पक्का करने का फैसले लेगी पांच सदस्यीय कमेटी : गेजा राम

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर) :

दिड़बा की नगर पंचायत दफ्तर में सफाई सेवक कमिशन पंजाब के चेयरमैन गेजा राम वाल्मीकि ने नगर पंचायतों के सफाई सेवकों से बैठक की। बैठक में गेजा राम वाल्मीकि ने नगर पंचायत दिड़बा, पातड़ा, मूनक, खनौरी, लहरा के सफाई सेवकों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि राज्य के सर्फाइ सेवक कोरोना जैसी भयानक बीमारी से झाड़ू व तसला लेकर योद्धाओं की तरह लड़ रहे हैं। सरकार द्वारा शुरू किए मिशन फतेह के तहत वह फ्रंट पर महामारी से जूझ रहे हैं, जो सफाई सेवक कच्चे हैं उन्हें पक्का करवाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के नेतृत्व में पांच मंत्रियों की कमेटी बनाकर जल्द फैसला लिया जाएगा। सफाई सेवकों को सम्मान दिलाना सरकार का पहला फर्ज है। जो नगर पंचायतें, नगर निगम व नगर कौंसिल सर्फाइ सेवकों को पूरा वेतन नहीं दे रही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके कार्यसाधक अधिकारी चंद्र प्रकाश वधवा, नायब तहसीलदार गुरबंस सिंह, नगर पंचायत प्रधान बिटू खान, मुख्य थाना अफसर इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह, सफाई यूनियन के जिला प्रधान दुलीया राम, माई बख्श, बिदर सिंह, हरचरन सिंह व अन्य मुलाजिम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी