कोच हरमिदरपाल सिंह घुम्मण को किया सम्मानित

राष्ट्रीय खेल संस्था एनआइएस पटियाला में एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा जूनियर व यूथ एथलेटिक्स खिलाड़ियों के 23 जुलाई से 15 अगस्त तक कोचिग कैंप लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:32 PM (IST)
कोच हरमिदरपाल सिंह घुम्मण को किया सम्मानित
कोच हरमिदरपाल सिंह घुम्मण को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, मालेरकोटला

राष्ट्रीय खेल संस्था एनआइएस पटियाला में एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा जूनियर व यूथ एथलेटिक्स खिलाड़ियों के 23 जुलाई से 15 अगस्त तक कोचिग कैंप लगाए जा रहे हैं। इसमें कोचिग हेतु मालेरकोटला से चुने गए एथलेटिक्स कोच हरमिदरपाल सिंह हनी घुम्मण को स्थानीय गुरुद्वारा भगत नामदेव में खेल प्रेमियों द्वारा सम्मानित किया गया। कोच हरमिदरपाल ने बताया कि कोचिग देने में उनके साथ जालंधर स्पोर्टस स्कूल से पीआइएस के राष्ट्रीय कोच बिक्रमजीत सिंह मंझपुर भी शामिल हैं। पटियाला कोचिग कैंप में देश भर से करीब 33 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें मालेरकोटला का यूथ एशिया रजत पदक व खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक विजेता एथलीट अमनदीप सिंह धालीवाल व यूथ एशिया में स्वर्ण पदक, खेलो इंडिया स्कूल नेशनल में स्वर्ण पदक विजेता रिकार्ड होल्डर कुंवर अजयराज सिंह राणा जालंधर शामिल हैं। कमेटी द्वारा उनके शागिर्द एथलीट अमनदीप सिंह धालीवाल व मोहम्मद यासिर को सम्मानित किया गया। मौके पर ठेकेदार नरेश कुमार, कौंसिलर गुरबख्श सिंह, हरप्रीत सिंह, रमनजीत सिंह, जसविदर सिंह, जरनैल सिंह, दविदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी