वैक्सीनेशन कैंप में दिखा शहर निवासियों का उत्साह

संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला जी चैरिटेबल ट्रस्ट सुनाम द्वारा निश्शुल्क कोविड-19 टीकाकरण एवं शुगर चेकअप कैंप दरबार श्री गुगा माडी में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:56 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:56 PM (IST)
वैक्सीनेशन कैंप में दिखा शहर निवासियों का उत्साह
वैक्सीनेशन कैंप में दिखा शहर निवासियों का उत्साह

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला जी चैरिटेबल ट्रस्ट सुनाम द्वारा निश्शुल्क कोविड-19 टीकाकरण एवं शुगर चेकअप कैंप दरबार श्री गुगा माडी में लगाया गया। प्रबंधक गौरव जनालिया व डा. नरेंद्र गर्ग ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए संस्था द्वारा पांचवां वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में चेयरमैन जिला योजना बोर्ड संगरूर राजिदर सिंह राजा विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से घबराना नहीं चाहिए। गौरव जनालिया ने बताया कि यह कैंप डाक्टर संजय कामरा एसएमओ सुनाम व डा. मुनीष गुप्ता मेडिकल अफसर सुनाम की देखरेख में लगाए जा रहे हैं। कैंप में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। अंकित फिलिग स्टेशन इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप व दरबार श्री गुगा माडी प्रबंधक कमेटी का विशेष सहयोग रहा। राकेश कुमार भोला, विजय गर्ग, राजीव गर्ग सीए, विक्रमजीत सिंह, प्रवेश अग्रवाल, देवराज सिगला, वरुण कांसल, परमानंद अरोड़ा, संजीव नागरा, राजीव जैन, अर्श शर्मा, विजय कुमार, अजीत कुमार आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी