सिटी जिमखाना ने अध्यापकों को किया सम्मानित

सिटी जिमखाना क्लब सुनाम व सुनाम स्पो‌र्ट्स एंड कल्चर क्लब सुनाम द्वारा स्थानीय आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक दिवस के मौके पर छह अध्यापकों का सम्मान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 06:06 PM (IST)
सिटी जिमखाना ने अध्यापकों को किया सम्मानित
सिटी जिमखाना ने अध्यापकों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : सिटी जिमखाना क्लब सुनाम व सुनाम स्पो‌र्ट्स एंड कल्चर क्लब सुनाम द्वारा स्थानीय आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक दिवस के मौके पर छह अध्यापकों का सम्मान किया गया। 47 विद्यार्थियों की एक साल की फीस भरकर एक नया इतिहास भी स्थापित किया गया। समाजसेवी घनश्याम कांसल की योग्य अगुवाई में सिटी जिमखाना क्लब सुनाम व सुनाम स्पो‌र्ट्स एंड कल्चर क्लब सुनाम द्वारा हरीश कुमार सोनू की अध्यक्षता में यह समागम करवाया गया। सम्मानित अध्यापकों की सूची में हेमराज शर्मा, गीता रानी, दिलराज कौर, पूजा रानी, प्रवीण गर्ग, गुरदेव सिंह शामिल थे। निस्वार्थ सेवाओं के लिए मनी कुमार को सम्मानित किया गया। घनश्याम कांसल ने अध्यापकों द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए निभाए जा रहे रोल की प्रशंसा करते हुए कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन टीचिग के जरिए विद्यार्थियों के किए मार्गदर्शन की भी सराहना की। क्लब अध्यक्ष हरीश कुमार, राजीव कुमार मक्खन, भारत भूषण, चंद्रमोहन गर्ग, नितिन गर्ग व करुण बांसल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी