बच्चों ने मनाया ईद का त्योहार

स्थानीय गोल्डन अर्थ ग्लोबल स्कूल में छात्रों के लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:48 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 03:48 PM (IST)
बच्चों ने मनाया ईद का त्योहार
बच्चों ने मनाया ईद का त्योहार

जागरण संवाददाता, संगरूर

स्थानीय गोल्डन अर्थ ग्लोबल स्कूल में छात्रों के लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। गत दिवस स्कूल में बच्चों द्वारा ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। छात्रों के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना सभा से किया गया। विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा ईद के उपलक्ष्य में कविताएं, भाषण एवं गीत भी प्रस्तुत किए गए। छात्रों को ईद मनाने के कारणों एवं इतिहास से परिचित करवाया गया, उनमें सभी धर्मों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा की भावना पैदा हो सके व उन्हें मुस्लिम इतिहास के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

स्कूल के डायरेक्टर तेजिदर सिंह वालिया ने ईद के शुभ अवसर पर सभी को बधाई देते हुए बच्चों द्वारा ईद के उपलक्ष्य में प्रस्तुत की गई गतिविधियों की अत्यंत सराहना की। उन्होंने बच्चों को ईद के विषय में ज्ञानवर्धक बातें बताते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को धार्मिक मान्यताओं, सभी धर्मों के प्रति आदर की भावना एवं नैतिक मूल्यों से जोड़ने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने छात्रों को ईद मनाने के कारण की विस्तृत जानकारी देते हुए इस बात की खुशी व्यक्त की कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करके उन्होंने बच्चों में जो धार्मिक एकता एवं भाईचारे की भावना का विकास करने का प्रयास किया उसमें वे सफल हुए हैं।

chat bot
आपका साथी