मालेरकोटला : हकीकत में बदल गया सपना

सोमवार का दिन मालेरकोटला निवासियों के लिए एतिहासिक रहा क्योंकि मालेरकोटला को जिले के रूप में देखने का वर्षों पुराना सपना हकीकत में बदला है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 04:57 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 04:57 PM (IST)
मालेरकोटला : हकीकत में बदल गया सपना
मालेरकोटला : हकीकत में बदल गया सपना

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर)

सोमवार का दिन मालेरकोटला निवासियों के लिए एतिहासिक रहा, क्योंकि मालेरकोटला को जिले के रूप में देखने का वर्षों पुराना सपना हकीकत में बदला है। मालेरकोटला अब पंजाब का 23वां नया जिला बनकर उभरा है। ऐसे में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा मेडिकल कालेज, लड़कियों के कालेज व महिला थाने सहित अन्य प्रोजेक्टों के वर्चुअल तरीके के साथ नींव पत्थर रखे गए।

वर्चुअल प्रोग्राम के दौरान मालेरकोटला के सभी निवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह ने लोगों से किया प्रत्येक वादा निभाया है। इनमें एक मालेरकोटला का जिला बनना भी है। मालेरकोटला के जिला बनने से तरक्की की रफ्तार बढ़ जाएगी और नौजवानों को रोजगार मिलेगा। मालेरकोटला की इंडस्ट्री, खेती व अन्य प्रसिद्ध उद्योग चारों दिशाओं में फैलेंगे। वर्चुअल प्रोग्राम के पश्चात कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना द्वारा डिप्टी कमिश्नर अमृत कौर गिल व एसएसपी कंवरदीप कौर को साथ लेकर उक्त स्थानों का जायजा लिया गया।

इस अवसर पर पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, पंजाब वक्फ बोर्ड सदस्य जैनब अख्तर, डिप्टी कमिश्नर संगरूर रामवीर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अनमोल सिंह धालीवाल, एसडीएम मालेरकोटला टी बैनिथ, एसडीएम लतीफ अहमद, प्रधान नगर कौंसिल नसरीन अशरफ अब्दुला, प्रोफैसर जैजमाल, जसपाल दास हथन, मनोज कुमार उप्पल, कैबिनेट मंत्री के निजी सहायक दरबारा सिंह, सीनियर उपचेयरमैन डा. मोहम्मद रफी, सदस्य पंजाब वकफ बोर्ड शेख सज्जाद हुसैन, तहसीलदार बादलदीन समेत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। ------------------

जिले को यह मिली सौगात

जिले के अलावा लोगों को 500 करोड़ की लागत से तैयार किया जाने वाला नवाब शेर मोहम्मद खान सरकारी मेडिकल कालेज, 12 करोड़ रुपये से बनने वाला सरकारी महिला कालेज, 10 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया जाने वाला नया बस स्टैंड, सिर्फ महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा चलाया जाने वाला महिला पुलिस थाना शामिल हैं। इनके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के अंतर्गत 6 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाने की शुरुआत व जिला प्रशासनिक परिसर सहित सब-डिविजनल परिसर के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये रखे गए हैं। शहर की ऐतिहासिक मुबारक मंजिल महल की संभाल व नवीनीकरण के कार्य के लिए आगा खान फाउंडेशन (यूके)लगातार संपर्क किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी