मुख्यमंत्री देंगे मुस्लिम भाईचारे को वर्चुअल बधाई

कोविड -19 के मद्देनजर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ईद के मौके समूह मुस्लिम भाईचारे को वर्चुअल बधाई संदेश देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:36 PM (IST)
मुख्यमंत्री देंगे मुस्लिम भाईचारे को वर्चुअल बधाई
मुख्यमंत्री देंगे मुस्लिम भाईचारे को वर्चुअल बधाई

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : कोविड -19 के मद्देनजर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ईद के मौके समूह मुस्लिम भाईचारे को वर्चुअल बधाई संदेश देंगे। डीसी संगरूर रामवीर ने 14 मई को ईद मौके मालेरकोटला में होने वाले वर्चुअल प्रोग्रामों के प्रबंधों का जायजा लेते हुए किया। उन्होंने कहा कि समागम के लिए शहर की 7 स्थान निर्धारित किए गए हैं, जहां 21 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। इसके जरिए लोग मुख्यमंत्री के संदेश को सुन सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह स्क्रीन बड़ी मस्जिद किला रहमतगढ़, पक्का दरवाजा जमालपुरा, 786 चैंक, स्ट्टा चैंक, सरहंदी गेट व केलोंगेट (शेरवानी गेट) नेहरू मार्केट में लगाई जाएगी। यह प्रोग्राम पंजाब सरकार के फेसबुक पेज से भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसको जिला निवासी अपने घरों में बैठ कर भी सुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार खुशी का प्रतीक है, लेकिन महामारी के चलते लोग सरकार की हिदायत का पालना करते ईद का त्योहार अपने घरों पर मनाए।

chat bot
आपका साथी