मल्टीस्पेशलिटी कैंप में 180 मरीजों का चेकअप

सिटी जिमखाना व सुनाम स्पो‌र्ट्स एंड क्लचर क्लब द्वारा मल्टीस्पेशलिटी कैंप का आयोजन आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुनाम में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:10 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:10 PM (IST)
मल्टीस्पेशलिटी कैंप में 180 मरीजों का चेकअप
मल्टीस्पेशलिटी कैंप में 180 मरीजों का चेकअप

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह नगर (संगरूर) : सिटी जिमखाना व सुनाम स्पो‌र्ट्स एंड क्लचर क्लब द्वारा मल्टीस्पेशलिटी कैंप का आयोजन आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुनाम में किया गया। संस्था के चेयरमैन घनश्याम कांसल व क्लब अध्यक्ष हरीश कुमार बांसल की अध्यक्षता में आयोजित कैंप में फोर्टिस लुधियाना की टीम द्वारा सुनाम के लोगों का निश्शुल्क चेकअप कर दवाएं दी गई। कांग्रेस युवा नेता हरमन देव बाजवा ने क्लब के समाज सेवी कार्यों की सराहना करते क्लब सदस्यों को पंजाब सरकार की तरफ से सहयोग देने का भरोसा दिया। सुनाम को जल्द एक सुंदर पार्क भेंट करने की बात कही। क्लब के चेयरमैन घनश्याम कांसल ने क्लब के सेवी कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। क्लब अध्य्क्ष हरीश बंसल व महासचिव नितिन गर्ग ने आए मेहमानों का स्वागत किया। कैंप में 180 मरीजों का चेकअप किया गया। डा. डीपी सिंह, संजीव महाजन की टीम डा. अनीष भाटिया अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की भी निश्शुल्क जांच की गई। इस मौके प्रेम गुप्ता, मुकेश कांसल, भारत भूषण, रोहित कुमार, राजीव कुमार मक्खन, नितिन गर्ग, सतपाल बांसल, रोहित गर्ग, विकास गोयल, हरिप्रसाद, विजय मोहन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी