संगीत कोर्स संपन्न करने वालों को वितरित किए सर्टिफिकेट

भाई मर्दाना संगीत अकादमी शेरपुर द्वारा करवाए जा रहे प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ अधीन संगीत के कोर्स पूरा करने वाले बच्चों को डिग्री व वार्षिक सर्टिफिकेट बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 05:16 PM (IST)
संगीत कोर्स संपन्न करने वालों को वितरित किए सर्टिफिकेट
संगीत कोर्स संपन्न करने वालों को वितरित किए सर्टिफिकेट

संवाद सूत्र, शेरपुर (संगरूर)

भाई मर्दाना संगीत अकादमी शेरपुर द्वारा करवाए जा रहे प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ अधीन संगीत के कोर्स पूरा करने वाले बच्चों को डिग्री व वार्षिक सर्टिफिकेट बांटे गए। अकादमी की देखरेख कर रहे हरविदर सिंह खालसा ने बताया कि अकादमी में प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ का पांच वर्षीय कोर्स व डिग्री करवाई जाती है, जिसमें बच्चों को पिछले 12 वर्षों से उच्च स्तरीय संगीत की शिक्षा दी जा रही है। कोर्स पूरा होने पर दी जाने वाली डिग्री व सर्टिफिकेट को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर की मान्यता प्राप्त है। आम आदमी पार्टी के हलका महल कलां विधायक कुलवंत सिंह पिडोरी द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट बांटने पश्चात संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की। करनैल सिंह, मास्टर जसवीर सिंह, जसलीन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी