सरकारी कॉलेज में हथियारबंद सेना झंडा दिवस मनाया

सुनाम स्थानीय शहीद ऊधम सिंह सरकारी कालेज में रक्षा सेवाएं भलाई विभाग ने झंडा दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 03:51 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:29 PM (IST)
सरकारी कॉलेज में हथियारबंद सेना झंडा दिवस मनाया
सरकारी कॉलेज में हथियारबंद सेना झंडा दिवस मनाया

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : स्थानीय शहीद ऊधम सिंह सरकारी कालेज में रक्षा सेवाएं भलाई विभाग पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों व प्रिसिपल डा. सुखबीर सिंह थिद के नेतृत्व में रेडक्रास व एनएसएस यूनिट द्वारा हथियारबंद सेना झंडा दिवस मनाया गया। यूनिट इंचार्ज प्रो. मुख्तियार सिंह, डा. रमनदीप कौर, प्रो. नरदीप सिंह ने इस दिवस के इतिहास से अवगत करवाते हुए झंडा, स्टीकर विद्यार्थियों व प्रोफेसर के बीच बांटा। इन झंडा-स्टीकरों से प्राप्त राशि अंशदान रूप में केंद्र व राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा लागू की भलाई स्कीमों के लिए इस्तेमाल की जाएगी। इस समय एकत्रित विद्यार्थियों ने कालेज परिसर में घूमकर इस दिवस के इतिहास की जानकारी अन्य विद्यार्थियों को भी दी। इस मौके प्रो. अचला, प्रो. सिमरनदीप कौर, प्रो. धरमिदर सिंह, डॉ. विकास, प्रो. शिवानी, प्रो. तानिया, प्रो. राजवंत कौर, प्रो. दलजीत सिंह, प्रो. कलविदर दास व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी