संगत ने गुरु घर में माथा टेका, गुरबाणी सुनी

हिद की चादर से संसार भर में जाने जाते सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश दिवस गांव शाहपुर कलां के गुरुद्वारा साहिब में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 05:19 PM (IST)
संगत ने गुरु घर में माथा टेका, गुरबाणी सुनी
संगत ने गुरु घर में माथा टेका, गुरबाणी सुनी

संवाद सूत्र, चीमा मंडी (संगरूर)

हिद की चादर से संसार भर में जाने जाते सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश दिवस गांव शाहपुर कलां के गुरुद्वारा साहिब में मनाया गया। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। बड़ी संख्या में क्षेत्र की संगत ने शिरकत की और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को माथा टेका। कोरोना महामारी के चलते आपसी दूरी का खास ख्याल रखा गया। कीर्तनी जत्थे के बाबा बूटा सिंह द्वारा संगत को गुरबाणी व श्री गुरु तेग बहारुर साहिब जी द्वारा संसार के कल्याण के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। हेड ग्रंथी जरनैल सिंह ने कहा कि गुरु साहिब उपकार की मूर्त थे। उन्होंने किसी दूसरे धर्म की रक्षा हेतु भरे बाजार में अपना शीश कटवा लिया था लेकिन जुलम के आगे घुटने नहीं टेके। समागम की समाप्ति पश्चात गुरु का लंगर अटूट चलाया गया। मौके पर लोकल प्रबंधक कमेटी के प्रधान भोला सिंह, खजानची लखवीर सिंह, गुरतेज सिंह, प्रकाश सिंह, दर्शन सिंह, हरबंस सिंह सहित बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी। संगरूर के श्री गुरसागर मस्तुआना साहिब, गुरुद्वारा नानकियाना साहिब, सिधाना साहिब में भी धार्मिक समागम करवाए गए।

chat bot
आपका साथी