जरूरतमंदों का सहारा बन रही जपहर वेलफेयर सोसायटी

जपहर वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार को अपना स्थापना दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:05 PM (IST)
जरूरतमंदों का सहारा बन रही जपहर वेलफेयर सोसायटी
जरूरतमंदों का सहारा बन रही जपहर वेलफेयर सोसायटी

जागरण संवाददाता, संगरूर

जपहर वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार को अपना स्थापना दिवस मनाया गया। भवानीगढ़ के एक निजी पैलेस में रखे प्रोग्राम में जपहर वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने शिरकत की। संस्था के अध्यक्ष डा. गुनिदरजीत सिंह मिकू जवंधा व समूह टीम द्वारा भविष्य में किए जाने वाले समाजसेवी कार्यों की रूपरेखा का एलान किया। यह टीम सदस्य सिर्फ भवानीगढ़ क्षेत्र से संबंधित थे व संगरूर क्षेत्र से संबंधित की बैठक आगामी महीने संगरूर में होगी।

डा. मिकू जवंधा ने कहा कि संस्था ने अब तक सैकड़ों की संख्या में कैंसर पीड़ितों को वित्तीय मदद की, बड़ी संख्या में लड़कियों को सिलाई मशीनें दीं, आर्थिक पक्ष से कमजोर व्यक्तियों को लाखों रुपये की वित्तीय मदद की जा चुकी है। खुशी की बात है कि उनके पिता स्व. हाकम सिंह जवंधा की याद को समर्पित यह संस्था के रूप में लगाया पौधा अब पूरा घना वृक्ष बनकर छाया देने लगा है। गांव-गांव में जपहर वेलफेयर सोसायटी की कमेटी गठित करनी है व सरगर्म सदस्य शामिल करने हैं। संस्था का राजनीति से कोई नाता नहीं है व न ही सोसायटी द्वारा राजनीतिक तौर पर किसी तरह की शमूलियत की जाएगी। इस मौके गुरप्रीत सिंह, जगदीश सिंह, बोबी गुलजार, रूपिदर सिंह, गुरचरण सिंह इलवाल, कुलदीप सिंह मुंशीवाला, परमिदर सिंह विक्की, करनैल गोल कपियाल, जसविदर कौर मटरां, राजविदर कौर बलियाल, जसप्रीत कौर रामपुरा, जसवीर कौर बटरियाणा, सुखदीप कौर बख्तड़ा, संदीप कौर बख्तड़ी, जसप्रीत कौर राजपुरा, बलजीत कौर मसाणी, दविदर कौर गहलां, रूपिदर कौर कपियाल, रीटा रानी बासीअर्ख उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी