वेतन आयोग की त्रुटियों के खिलाफ सीडीपीओ ने आरंभ की कलमछोड़ हड़ताल

पंजाब के समूह बाल विकास प्रोजेक्ट अफसरों द्वारा डीसी को ज्ञापन सौंपकर छठे वेतन आयोग के खिलाफ तीन दिवसीय कलमछोड़ हड़ताल की शुरुआत की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:40 PM (IST)
वेतन आयोग की त्रुटियों के खिलाफ सीडीपीओ ने आरंभ की कलमछोड़ हड़ताल
वेतन आयोग की त्रुटियों के खिलाफ सीडीपीओ ने आरंभ की कलमछोड़ हड़ताल

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब के समूह बाल विकास प्रोजेक्ट अफसरों द्वारा डीसी को ज्ञापन सौंपकर छठे वेतन आयोग के खिलाफ तीन दिवसीय कलमछोड़ हड़ताल की शुरुआत की गई है। इसके तहत जिला संगरूर के बाल विकास प्रोजेक्ट अफसरों द्वारा भी डीसी संगरूर रामवीर को ज्ञापन सौंपा। सामाजिक सुरक्षा स्त्री व बाल विकास विभाग के जिला प्रोग्राम अफसर संगरूर को ज्ञापन सौंपकर रोष व्यक्त किया है कि सरकार ने पंजाब के समूह बाल विकास प्रोजेक्ट अफसरों का पे स्केल 13वें पे लेवल के बराबर 4400 रुपये कर दिया है, जो बेहद कम है। दूसरे राज्यों के मुकाबले पंजाब के बाल विकास अफसर दोगुना काम करते हैं। उन्होंने मांग की कि पे ग्रेड 17वें पे लेवल के बराबर 5400 रुपये किया जाए। एसएनपी व कोविड की डयूटी छोड़कर दूसरा कोई कार्यालय काम नहीं किया जाएगा। हड़ताल का ऑल पंजाब सुपरवाइजर एसोसिएशन पंजाब की जिला संगरूर ईकाई के समूह सुपरवाइजरों ने समर्थन किया। मौके पर गगनदीप सिंह जिला प्रोग्राम अफसर संगरूर, हरबंस सिंह बाल विकास प्राजेक्ट अफसर धूरी, नेहा सिंह बाल विकास भवानीगढ़, सुभम भारद्वाज सुनाम वन, गुरविदर सिंह संगरूर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी