कोरोना से बचाव हेतु सावधानी व वैक्सीन जरूरी: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. हरिदरजीत सिंह ने प्राथमिक सेहत केंद्र टल्लेवाल शैहणा में टीकाकरण चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 10:10 PM (IST)
कोरोना से बचाव हेतु सावधानी व वैक्सीन जरूरी: सिविल सर्जन
कोरोना से बचाव हेतु सावधानी व वैक्सीन जरूरी: सिविल सर्जन

संवाद सहयोगी, बरनाला : सिविल सर्जन डा. हरिदरजीत सिंह ने प्राथमिक सेहत केंद्र टल्लेवाल, शैहणा व कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर भदौड़ में वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब यह वैक्सीन शहरी अस्पताल के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के 52 सेहत केंद्रों में फ्रंट लाइन वर्करों व 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के मुफ्त में लगाई जा रही है। सेहत विभाग के स्टाफ को भी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित किया जाए। सिविल सर्जन डा. हरिदरजीत सिंह ने कहा कि जिले में अब तक 13506 डोज वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी है। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इस मौके एसएमओ भदौड़ डा. प्रवेश कुमारी, फार्मेसी अफसर हरपाल सिंह, सेहत इंस्पेक्टर जगदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

शनिवार को एक घंटे का मौन व्रत खत्म

संवाद सहयोगी, बरनाला :

पंजाब सरकार की कोविड-19 संबंधी हिदायतों के मद्देनजर जिले में 31 मार्च तक जारी पाबंदियों में 10 अप्रैल तक बढ़ावा किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका ने कहा कि शनिवार को कोविड योद्धाओं के लिए एक घंटे के लिए रखे जाने वाला मौन खत्म कर दिया गया है। उन्होंने जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने की अपील की। जब तक यह महामारी खत्म नहीं होती, तब तक शारीरिक दूरी बनाकर रखें, हाथों को बार-बार साफ करें व मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। जिससे संक्रमित होने से बचाया जा सके क्योंकि इस समय कोरोना से बचाव के लिए सभी को सावधान रहना होगा।

chat bot
आपका साथी