गेहूं के थैले चोरी करने वाले मां-बेटे पर केस दर्ज

नजदीकी गांव झनेड़ी में एक गोदाम से गेहूं चोरी करने पर पुलिस ने मां-बेटे पर मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 04:20 PM (IST)
गेहूं के थैले चोरी करने वाले मां-बेटे पर केस दर्ज
गेहूं के थैले चोरी करने वाले मां-बेटे पर केस दर्ज

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

नजदीकी गांव झनेड़ी में एक गोदाम से गेहूं चोरी करने पर पुलिस ने मां-बेटे पर मामला दर्ज किया है। गोदाम इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि 22 मई को गोदाम की सुरक्षा हेतु कर्मचारी राम सरूप निवासी सलार अपनी ड्यूटी पर तैनात था। जब वह चेकिग करने के लिए थोड़ा दूर गया तो वापस आकर देखा कि गोदाम के नजदीक झनेड़ी की तरफ वाली दीवार की कंटीली तार टूटी पड़ी थी। वहां से गेहूं के कुछ थैले गायब थे। जब कर्मचारी ने दीवार पर चढ़कर देखा तो वहां एक महिला व एक लड़का तीन पहिया रेहड़ी पर गेहूं लादकर ले जा रहे थे। महिला को उसने मौके पर काबू कर लिया, लेकिन लड़का रेहड़ी को लेकर भाग गया। पूछताछ पर महिला बलवीर कौर निवासी नागरा ने बताया कि दोनों ने मिलकर अब तक गोदाम से 24 बोरी गेहूं चोरी की है। पुलिस ने बलवीर कौर व उसके लड़के सोमा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी