कार सवारों ने कंडक्टर को पीटा, बस चालकों ने ठप की आवाजाही

बठिड़ा-चंड़ीगढ़ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार दोपहर कार सवार युवकों ने बस चालक को पीटा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:02 PM (IST)
कार सवारों ने कंडक्टर को पीटा, बस चालकों ने ठप की आवाजाही
कार सवारों ने कंडक्टर को पीटा, बस चालकों ने ठप की आवाजाही

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

बठिड़ा-चंड़ीगढ़ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद उस समय कार सवार सवार युवकों ने सरकारी बस के कंडक्टर को पीट दिया, जिससे गुस्साए बस चालकों न चक्का जाम कर दिया। हंगामे के चलते हाईवे पर आवागमन बंद हो गया। इस मौके पर पहुंचे थाना प्रमुख भवानीगढ़ गुरदीप सिंह संधू ने ने बस चालकों को नौजवानों पर कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद बस चालकों ने हाईवे पर से बसें हटाकर आवाजाही चालू की। बस चालक अमनदीप सिंह निवासी सुलर व कंडक्टर अमनदीप सिंह निवासी जलालाबाद ने बताया कि वह सरदूलगढ़ से शिमला के लिए सरकारी बस लेकर चल रहे थे। भवानीगढ़ समीप फग्गूवाला कैचियां पुल पार करने पर एक कार में सवार तीन युवकों ने बस के आगे बार-बार ब्रेक लगाकर कार को सड़क के बीच में खड़ा कर दिया, जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। कंडक्टर ने आरोप लगाया कि उसके कपड़े फाड़ दिए व नौजवान उससे नकदी वाला थैला लेकर फरार हो गए, जिसमें दस हजार रुपये से अधिक रकम थी। इससे गुस्साएं सरकारी बस चालक भी मौके पर पहुंचे व रोड पर बसें लगाकर आवाजाही ठप कर दी। इस मौके पर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पहुंचने पर कार सवार नौजवान कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी गुरदीप सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी