शहीद कामेश को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला

संगरूर 13 साल की नाबालिग लड़की की शरारती तत्वों से बचाते हुए मौत का शिकार हा गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 04:18 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:48 PM (IST)
शहीद कामेश को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला
शहीद कामेश को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला

जागरण संवाददाता, संगरूर 13 साल की नाबालिग लड़की की शरारती तत्वों से बचाते हुए मौत का शिकार बने कामेश लोहट को पूर्ण न्याय दिलाने डा. आंबेडकर नगर से बड़ा चौक संगरूर तक कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें शहर संगरूर के सभी वर्ग के लोगों ने शामिल होकर लोहट को श्रद्धांजलि अर्पित की। कामेश लोहट निवासी पाड़ा मोहल्ला रोहतक एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की की आबरू बचा रहा था, अचानक शरारती गुंडों ने उन पर तेज हथियार से वार किया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी। लोहट हरियाणा प्रदेश में सुशिक्षित युवक माडलिग व एक्टिग में एक उभरता हुआ कलाकार था। साथ ही गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए पुस्तकों की लाइब्रेरी भी खोली हुई थी। राज्य व भारत सरकार से आग्रह किया गया कि स्वर्गीय कामेश लोहट 26 जनवरी को बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया जाए। पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये अर्थिक सहायता व छोटी बहनों को उच्च शिक्षा सहित शादी तक सारा खर्च हरियाणा सरकार द्वारा उठाया जाए। इसके अलावा परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।इस मौके डा. देव सिंह अद्वेती, विरो ऋषिपाल आदिवासी, विजय लंकेश, राजेश अटवाल, रिकू प्रधान रेहड़ी यूनियन, रवि राणा, नाथा राम, सोनू मंचल, नरेश बबरिक, जोगी राम, शशी चवरिया, तिलक राज, राज कुमार, भारत बेदी, रवि ढीलोड, प्रदीप कुमार, प्रिस परोचा, डिपल एकलव्य, परवीन पूहाल, सुखविदर गोशा, महिपाल, सनी दशमेश नगर, सुंदर पाल, संदीप कागड़ा, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी