88981-00004 पर करें कॉल, दो घंटे में मिलेगी मेडिकल सुविधा

कोरोना महामारी के मद्देनजर शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला ने मंगलवार को जिम्मेदार संगरूर मुहिम के तहत लोगों को 24 घंटे सुविधा देने के मकसद से हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:29 PM (IST)
88981-00004 पर करें कॉल, दो घंटे में मिलेगी मेडिकल सुविधा
88981-00004 पर करें कॉल, दो घंटे में मिलेगी मेडिकल सुविधा

जागरण संवाददाता, संगरूर

कोरोना महामारी के मद्देनजर शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला ने मंगलवार को जिम्मेदार संगरूर मुहिम के तहत लोगों को 24 घंटे सुविधा देने के मकसद से हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। सिगला ने बताया कि कोविड वार रूम में लोग मेडिकल सहायता हेतु 88981-00004 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर वालंटियरों द्वारा दो घंटे के भीतर जरूरी मेडिकल सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। वह खुद निजी तौर पर कोविड वार रूम के काम की रोजाना समीक्षा करेंगे। जारी किए हैल्पलाइन नंबर के जरिए लोग अस्पतालों में बिस्तर की उपलब्धता, आक्सीजन सिलेंडर, कंस्ट्रेटज व जरूरी सहायता ले सकेंगे। यदि डाक्टर द्वारा लिखी दवा मार्केट में उपलब्ध नहीं है तो वह भी मरीज को तय समय में मुहैया करवाई जाएंगी। हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप चैटबोट फीचर भी उपलब्ध है, जो मैसेज या चैट के जरिए लोगों के सवालों का जवाब देगा व सहायता भी करेगा।

chat bot
आपका साथी