आग लगने से तूड़ी व उपले जले

नजदीकी गांव बालद खुर्द में अचानक आग लगने से तूड़ी वाले कुप गोबर के उपले व गुहारे जलकर राख हो गए है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:50 PM (IST)
आग लगने से तूड़ी व उपले जले
आग लगने से तूड़ी व उपले जले

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

नजदीकी गांव बालद खुर्द में अचानक आग लगने से तूड़ी वाले कुप, गोबर के उपले व गुहारे जलकर राख हो गए हैं। आग से खूंटे पर बांधे हुए पशुओं को भी क्षति पहुंची है। वहीं एक किसान की तीस एकड़ गेहूं की नाड़ जलकर राख हो गई। पीड़ित परिवार की सदस्य हरविदर कौर ने बताया कि उनके घर के पास वाले खेत में किसान के नौकर द्वारा गेहूं की नाड़ को आग लगाई गई थी। इससे उनके तूड़ी वाले कुप में जमा की दो दर्जन से अधिक तूड़ी की ट्रालियां जलकर राख हो गई। इसके साथ ही सूखे गोबर के उपलों से भरे गुहारे सहित पशुओं को भी आग से क्षति पहुंची। लेकिन लोगों ने तेजी से पशुओं को वहां से खोलकर दूसरी जगह बांध दिया, जिससे उनका बचाव हो गया। बाद में आग पर काफी जद्दोजहद से काबू पाया गया। पीड़िता ने कहा कि आग लगने से उनका हजारों रुपये का नुकसान हो गया है। उन्होंने तूड़ी को मूल्य खरीदी थी। इसलिए उन्हें मुआवजा दिया जाए।

chat bot
आपका साथी