बुलट से पटाखे बजाने वालों के काटे चालान

संवाद सूत्र लहरागागा (संगरूर) ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अमृतपाल सिंह ने शहर में बुलट मोटरसाइकिल चालकों के चालान काटे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:30 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:30 PM (IST)
बुलट से पटाखे बजाने वालों के काटे चालान
बुलट से पटाखे बजाने वालों के काटे चालान

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर) : ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अमृतपाल सिंह ने शहर में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालों पर सख्ती से शिकंजा कसने की खातिर चालान काटे। इसके तहत गागा नहर पर नाकेबंदी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे बजाते आ रहे नौजवानों को रोककर उनके चालान काटे गए। साथ ही अधूरे कागजात वाले वाहनों के चालान काटते हुए चालकों को ट्रैफिक रूल व महामारी से बचाव हेतु सावधानी बरतने की नसीहत दी गई। उन्होंने कहा कि इन दिनों महामारी के चलते अस्पतालों, घरों आदि में मरीजों का इलाज चल रहा है। बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखों के शोर से मरीजों के स्वास्थ्य को हानि पहुंचती है। वहीं वाहन पर जा रहे व्यक्ति पटाखे की आवाज से घबराकर दुर्घटना का शिकार हो जाते है। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम गुरजंट सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी