बीस दिन का होना चाहिए बजट सेशन: चीमा

पंजाब सरकार द्वारा दस दिनों का बजट सेशन पंजाब के लोगों से मजाक है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:03 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:03 PM (IST)
बीस दिन का होना चाहिए बजट सेशन: चीमा
बीस दिन का होना चाहिए बजट सेशन: चीमा

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

पंजाब सरकार द्वारा दस दिनों का बजट सेशन पंजाब के लोगों से मजाक है। सरकार ने अपने चार वर्षों के कार्याकाल में लोगों के लिए कुछ नहीं किया। ऐसे में इस बार भी जनता को सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। यह बातें नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि पंजाब के गर्म मुद्दों पर विचार करने हेतु बजट सेशन कम से कम बीस दिनों का होना चाहिए। पूरे सेशन की कार्रवाई लाइव होनी चाहिए, ताकि लोगों को पता चल सके कि सरकार व उनके चुने गए नुमाइंदे उनके लिए क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों का खून चूसने में लगी हुई है। वह लोगों को आपस में भिड़ाकर दोबारा सत्ता पर कब्जा करना चाहती है, लेकिन जनता सरकार की असलियत से वाकिफ है। इस मौके पर बलदेव सिंह, धर्मपाल गर्ग, रणजीत सिंह, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी