मालेरकोटला में माघी पर अनाज मंडी में आढ़तियों ने लगाया लंगर

नई अनाज मंडी मालेरकोटला में आढ़ती एसोसिएशन की ओर से माघी पर्व पर छोले पुड़ी कड़ाह व चाय का लंगर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 04:33 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 04:33 PM (IST)
मालेरकोटला में माघी पर अनाज मंडी में आढ़तियों ने लगाया लंगर
मालेरकोटला में माघी पर अनाज मंडी में आढ़तियों ने लगाया लंगर

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : नई अनाज मंडी मालेरकोटला में आढ़ती एसोसिएशन की ओर से माघी पर्व पर छोले, पुड़ी, कड़ाह व चाय का लंगर लगाया गया। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान साजिद गोरा व हरजीत सिंह ने बताया कि समूह आढ़तियों द्वारा मिलकर पवित्र त्योहारों पर लंगर लगाया जाता है। सभी ने संगत की सेवा की। मौके पर आढ़ती प्रवेज अख्तर, सुखचैन सिंह, नसीम अहमद, प्रितपाल सिंह, मोहम्मद सोनू, समर कर्मा, चौधरी शबीर अबदाली, अतुल सिगला, अमरजीत सिंह, सुरिदर सिंह, नायब सिंह आदि उपस्थित थे। ------------------ संगरूर के बनासर बाग में सीनियर सिटीजन ने मनाई लोहड़ी संवाद सहयोगी, संगरूर

द संगरूर सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बनासर बाग स्थित मुख्य कार्यालय में लोहड़ी मनाई गई। एसोसिएशन के प्रधान सुरेश गुप्ता, सरपरस्त जगन नाथ गोयल, महाशा सुरिदर गुप्ता, सीनियर उप प्रधान वरिदर गुप्ता, मलकीत सिंह, वित्त सचिव शक्तिपाल मित्तल, भूपिदर सिंह, सुधीर वालिया, राज कुमार अरोड़ा शामिल हुए।

लोहड़ी की धूनी में तिल फेंककर सुखशांति की कामना की गई। महासचिव कुलदीप सिंह ने मंच संचालन किया। राज कुमार अरोड़ा ने जिला निवासियों को लोहड़ी व माघी पर्व की बधाई दी। उन्होंने श्री मुक्तसर साहिब में शहीद हुए 40 सिख शहीदों को नमन किया। गुरमीत सिंह, सुरिदरपाल सिंह, सुरजीत सिंह ने लोकगीत पेश किए। लोक गायक संजीव सुलतान व पार्टी द्वारा जुगनी, सुंदर मुदरिए गीत पेश किए। आखिर में निर्मल कौर, आशा रानी, संतोष कौर आदि ने रेवड़ी, गचक बांटकर पंजाबी गीत गायन किए। मघर सिंह, विनय मोहन, हरीदास, राकेश कुमार, मदन लाल, सुरिदर कुमार, सतवंत सिंह, अमरजीत सिंह, वेद प्रकाश, धर्मपाल वर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी