हादसों को दावत दे रहा खस्ताहाल ड्रेन का पुल

लौंगोवाल संगरूर स्थानीय सुनाम-बरनाला मुख्य मार्ग पर बने ड्रेन के पुल की हालत काफी खस्ताहाल हो गई है, जो किसी समय भी हादसे का कारण बन सकती है। जानकारी अनुसार इस पुल की रे¨लग दोनों तरफ से बुरी तरह टूट चुकी है क्योंकि लगभग 40-45 वर्ष पहले इस पुल का निर्माण हुआ था व समय अधिक होने के कारण यह पुल अपनी अवधि पूरी कर चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:58 PM (IST)
हादसों को दावत दे रहा खस्ताहाल ड्रेन का पुल
हादसों को दावत दे रहा खस्ताहाल ड्रेन का पुल

जेएनएन, लोंगोवाल (संगरूर) : स्थानीय सुनाम-बरनाला मुख्य मार्ग पर बने ड्रेन के पुल की हालत काफी खस्ताहाल हो गई है, जो किसी समय भी हादसे का कारण बन सकती है। जानकारी अनुसार इस पुल की रे¨लग दोनों तरफ से बुरी तरह टूट चुकी है, क्योंकि लगभग 40-45 वर्ष पहले इस पुल का निर्माण हुआ था व समय अधिक होने के कारण यह पुल अपनी अवधि पूरी कर चुका है। इस कारण पुल से गुजरने वाले वाहनों का ड्रेन में गिरने का डर हर समय बना रहता है। इसके अलावा पल पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं व पुल काफी तंग है। बड़े वाहन गुजरते समय यह कांपने लगता है। हालांकि हर चुनाव के समय इस पुल की हालत सुधारने के लिए राजनीतिक व्यक्ति वादे करते आए हैं, ¨कतु चुनावों गुजरते ही सब भूल जाते हैं। लोगों की यह समस्या जस की तस बनी हुई है।

जब इस संबंधी लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजय गर्ग से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस पुल का टेंडर हो चुका है व जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी