शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर लगेगा बीपी चेकअप कैंप

श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति सुनाम की बैठक राजीव मक्खन की अगुवाई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:11 PM (IST)
शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर लगेगा बीपी चेकअप कैंप
शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर लगेगा बीपी चेकअप कैंप

संवाद सूत्र, सुनाम उधम सिंह वाला (संगरूर) : श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति सुनाम की बैठक राजीव मक्खन की अगुवाई में हुई, जिसमें शहीद-ए-आजम ऊधम सिंह जी का शहीदी दिवस मनाने के बारे में विचार चर्चा की गई। प्रधान ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह की कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए। ऐसे में उनके निवास स्थान पर 31 जुलाई 2021 को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके साथ ही चेयरमैन अमित कौशल ने बताया कि समागम में ब्लड प्रेशर चैकअप कैंप व तुलसी के पौधे भी बांटे जाएंगे। अरोड़वंशी खत्री सभा सुनाम, रोटरेक्ट क्लब शाईन सुनाम व सिटी जिमखाना क्लब सुनाम का विशेष सहयोग रहेगा। बैठक में सौरभ जैन, प्रदीप गर्ग, रोहित गर्ग, डॉ मनोज सिगला, निशांत, शाम सुन्दर, मुकेश कांसल, गुरप्रीत सन्नी, अशोक कांसल, मास्टर सुरिन्द्र पाल, करन बवला, प्रभात जैन, उमेश सिगला, सौरभ जैन, नरिन्द्रजीत गोयल, विकास कुमार, मनीश कुमार, करन गोयल, रजनीश गर्ग, रिकु, विजय गोयल, ज्ञान चंद, यशपाल मंगला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी